Panna Diamond Rachna Goldar: हीरों की धरती पन्ना ने फिर चमकी मजदूर की किस्मत, रचना को 1 हफ्ते में मिले 8 बेशकीमती हीरे

0


हाइलाइट्स

  • पन्ना में मजदूर की किस्मत चमकी, खदान से निकले 8 हीरे।
  • पट्टा लेकर लगाई थी खदान, 1 हफ्ते में 8 कीमती हीरे मिले।
  • पन्ना में हीरा कार्यालय में कराए जमा हीरे, 6 जेम्स क्वालिटी के।

Panna Female laborer Finds 8 Diamond Rachna Goldar: पन्ना की रत्नगर्भा धरती ने एक बार फिर किसी की जिंदगी बदल दी है। इस बार रचना गोलदार किस्मत बदली है, जो एक साधारण मजदूर महिला हैं। महज एक हफ्ते में उन्होंने अपनी खदान से 8 बेशकीमती हीरे (Diamond) खोज निकाले हैं, जिससे वे अब लखपति बन गई हैं। हीरों की अनुमानित कीमत 4 से 5 लाख रुपए है। रचना ने सभी हीरे कार्यालय में जमा कर दिए हैं जो आगामी नीलामी में शामिल होंगे।

पन्ना की मजदूर महिला बनी लखपति

पन्ना की धरा सदियों से हीरे उगल रही है। जहां इन हीरों को पाकर कई रंक से राजा बन गए हैं। पन्ना जिले के बड़गड़ी गांव की रहने वाली रचना गोलदार ने हीरा कार्यालय से पट्टा लेकर हजारा मुद्दा क्षेत्र में खदान लगाई थी। जिसका नतीजा चौंकाने वाला रहा। इस मजदूर महिला को एक हफ्ते के भीतर उन्होंने 8 हीरे खोजे, जिनमें से 6 जेम क्वालिटी के हैं और कुल वजन 2.53 कैरेट है। सबसे बड़ा हीरा 0.79 कैरेट का है। बाकी दो हीरे ऑफ-कलर के हैं। इन हीरों ने रचना की जिंदगी बदल दी है।

हीरा कार्यालय में जमा किए गए हीरे

रचना गोलदार को महज एक हफ्ते में एक-दो नहीं, पूरे आठ हीरे मिले हैं, इनमें से छह हीरे जेम्स क्वालिटी के हैं, पट्टा मिलने के बाद रचना ने खुद की खदान शुरू की थी और लगातार मेहनत कर रही थीं, और आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई। अब महिला ने सभी हीरे पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करा दिए हैं। ये हीरे आगामी नीलामी में बेचे जाएंगे। जानकारों के अनुसार, यह इस वर्ष का पहला मौका है जब एक साथ 8 हीरे कार्यालय में जमा हुए हैं।

हीरों की अनुमानित कीमत 4 से 5 लाख रुपए

हीरा पारखी अनुपम सिंह के मुताबिक, इन आठ हीरों का कुल वजन 2.53 कैरेट है। इनमे से सबसे बड़ा हीरा 0.79 कैरेट का है। हीरों की गुणवत्ता अच्छी जेम क्वॉलिटी की मानी गई है। हीरा विशेषज्ञ अनुपम सिंह के मुताबिक, इन हीरों की अनुमानित कीमत करीब 4 से 5 लाख रुपए है। नीलामी के बाद सरकार 12% राजस्व (11% रॉयल्टी + 1% TDS) काटकर शेष राशि रचना के खाते में जमा करेगी।

ये खबर भी पढ़ें… Jitu Patwari Vs BJP: चुनाव आयोग बना बीजेपी का एजेंट, वोट चोरी पर PCC चीफ जीतू पटवारी बोले- खतरे में देश का लोकतंत्र

रचना के पति भी हीरा खदान के कर्मचारी

मेहनती महिला मजदूर पूरे इलाके में चर्चा का केंद्र बन गई हैं, बड़गड़ी गांव की रहने वाली रचना गोलदार के तीन बच्चे हैं। एक बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि दोनों बेटे निजी नौकरियां करते हैं। रचना के पति भी हीरा खदान का ही काम करते हैं। हीरों से मिली राशि से रचना अपनी आर्थिक स्थिति सुधारना चाहती हैं और भविष्य में और खदानें लगाने की योजना बना रही हैं।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।



Leave A Reply

Your email address will not be published.