यात्रीगण कृपया ध्यान दें; दिल्ली- अंबाला रूट पर 2 दिन बाधित रहेगी यह ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट
अंबाला | रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. यदि आप भी ट्रेन से सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली- अंबाला रेलमार्ग पर ट्रेनों के परिचालन को बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए अमीन- नीलोखेड़ी स्टेशन के बीच 220 kV D/C ट्रांसमिशन लाइन को पार करने के लिए यातायात और पावर ब्लॉक लिया गया है. इसके चलते 5 व 6 जून को कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा.
सोनीपत रूट पर रद्द रहेगी यह ट्रेनें
- 5 जून को ट्रेन नंबर 12312, कालका- हावड़ा जंक्शन नेताजी एक्सप्रेस को अंबाला कैंट जंक्शन- सहारनपुर जंक्शन के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा. यह ट्रेन सोनीपत रूट पर रद्द रहेगी.
- 6 जून को ट्रेन नंबर 05302, अंबाला कैंट- मऊ जंक्शन समर स्पेशल ट्रेन को अंबाला कैंट- सहारनपुर जंक्शन के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा. यह ट्रेन सोनीपत रूट पर रद्द रहेगी.
देरी से चलेगी यह ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 18310, जम्मूतवी- संबलपुर जंक्शन जम्मूतवी से अपने निर्धारित समय दोपहर 2:20 के बजाए 2 घंटे की देरी यानि शाम 4:20 बजे स्टेशन से रवाना होगी.
- ट्रेन नंबर 12426, राजधानी एक्सप्रेस जम्मूतवी से अपने निर्धारित समय रात 9:25 बजे से 1 घंटे और ट्रेन नंबर 11906, होशियारपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रात 10:25 से एक घंटे की देरी से रवाना होगी.
- ट्रेन नंबर 12446, उत्तर संपर्क क्रांति को अंबाला- कुरुक्षेत्र के बीच 35 मिनट रोककर चलाया जाएगा.
अमीन- नीलोखेड़ी स्टेशनों के बीच रेलवे लाइन पर काम किया जाना है, जिसके चलते 5 व 6 जून को रेल यातायात व पावर ब्लाक लिया गया है. जिस कारण कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है तो कुछ को उनके निर्धारित समय से देरी से चलाया जाएगा. इससे यात्रियाें को थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है- हिमांशु शेखर उपाध्याय, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, दिल्ली