गोपाल खेमका हत्याकांड में पटना पुलिस का बड़ा एक्शन, हथियार सप्लायर विकास एनकाउंटर में ढेर
Gopal Khemka Murder Case: 8 जुलाई को पटना सिटी के माल सलामी इलाके में पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई में हथियार सप्लायर विकास उर्फ राजा मुठभेड़ में मारा गया.
पुलिस ने अपराधी का एनकाउंटर किया
Gopal Khemka Murder Case: बिहार की राजधानी पटना में चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मंगलवार, 8 जुलाई को पटना सिटी के माल सलामी इलाके में पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई में हथियार सप्लायर विकास उर्फ राजा मुठभेड़ में मारा गया. पुलिस के मुताबिक, विकास ने गोपाल खेमका की हत्या में इस्तेमाल हथियार मुख्य शूटर उमेश यादव को मुहैया कराया था. मुठभेड़ देर रात लगभग 2:15 बजे पीर दमरिया घाट के पास एक सुनसान ईंट-भट्ठे पर हुई.
पुलिस मुठभेड़ में एनकाउंटर
पुलिस को सूचना मिली थी कि विकास उर्फ राजा अवैध हथियारों का निर्माण और बिक्री करता था. सोमवार को गिरफ्तार मुख्य शूटर उमेश यादव की निशानदेही पर पुलिस ने विकास को पकड़ने की योजना बनाई. जब पुलिस टीम माल सलामी इलाके में पहुंची, तो विकास ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे ढेर कर दिया. पुलिस ने मौके से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद किए हैं.
बिहार | गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ में एक आरोपी विकास का एनकाउंटर#GopalKhemka #Patna #Bihar #BiharPolice pic.twitter.com/qLBKjR93qd
— Vistaar News (@VistaarNews) July 8, 2025
गोपाल खेमका हत्याकांड
गोपाल खेमका, पटना के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी और मगध अस्पताल के मालिक थे. 4 जुलाई की रात गांधी मैदान थाना क्षेत्र अंतर्गत उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हमलावरों ने खेमका को उनकी कार से उतरते ही निशाना बनाया. CCTV फुटेज से पता चला कि यह एक सुनियोजित हमला था. हत्याकांड के पीछे जमीन विवाद और कारोबारी रंजिश को मुख्य कारण माना जा रहा है.
अन्य गिरफ्तारियां और जांच
पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य शूटर उमेश यादव को सोमवार को गिरफ्तार किया था. उमेश ने पूछताछ में बताया कि उसे हत्या के लिए 3.5 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी, जिसका मास्टरमाइंड बिल्डर अशोक शाह था. शाह और खेमका के बीच कारोबारी विवाद था. पुलिस ने उदयगिरि अपार्टमेंट में छापेमारी कर तीन अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया और जमीन से जुड़े दस्तावेज बरामद किए.
जमीन विवाद और पूर्व हत्याकांड
पुलिस को शक है कि खेमका की हत्या हाजीपुर में 14 बीघा जमीन के विवाद से जुड़ी है. इस विवाद में 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी गोली मारकर हत्या की गई थी. यह हत्याकांड बिहार में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है. विपक्ष ने इसे लेकर नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साधा है.
पुलिस की आगे की कार्रवाई
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है. मंगलवार शाम को पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्याकांड के पूरे विवरण का खुलासा करेगी. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और हथियार सप्लाई नेटवर्क की जांच भी तेज कर दी गई है.