मनरेगा: मजदूरी भुगतान के लिए मिला 693 करोड़, जून तक हो जायेगा पेमेंट क्लीयर

0

Ranchi: मनरेगा मजदूरों के मजदूरी भुगतान का रास्ता क्लीयर हो गया है. केंद्र सरकार ने झारखंड को मांग के अनुरूप 693 करोड़ रुपये का आवंटन कर दिया है. इस राशि से मनरेगा मजदूरों के बकाये मजदूरी भुगतान के साथ-साथ 20-22 जून तक के काम के बदले मजदूरी मिल जायेगी. मनरेगा में विग्त वित्तीय वर्ष से भी करीब 400 करोड़ व इस वित्तीय वर्ष के भी अप्रैल-मई व जून का भी कुछ बकाया था. राज्य सरकार ने 591 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर भारत सरकार को भेजा था, जिसके विरूद्ध 693 करोड़ रुपये की राशि झारखंड को प्राप्त हो गयी है. मनरेगा आयुक्त मृत्यूजंय कुमार बर्णवाल ने बताया कि वेज से संबंधी मसला अब हल हो गया है. केंद्र सरकार से राशि मिलने से अब 20-22 जून तक का सारा पेमेंट क्लीयर हो जायेगा. बता दें कि, कई स्तरों पर भारत सरकार के समक्ष बकाया भुगतान का मसला उठा था. झारखंड से मुख्यमंत्री, ग्रामीण विकास विभाग की मंत्री समेत ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों ने भी केंद्र से समय पर मनरेगा मजदूरी बकाया भुगतान मांगा था. अब राशि मिलने से लाखों मनरेगा मजदूरों को उनका बकाया भुगतान हो सकेगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.