Honda की इस बाइक को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, 75 किलोमीटर का माइलेज, इतनी है कीमत

0

News : (Honda Bikes) वाहन निर्माता कंपनी होंडा की बाइक खरीदना लोगों की पहली पसंद होती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं  टू व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा की बाइक होंडा शाइन के बारे में जो आजकल लोगों की पहली पसंद बन गई है।
डेली कम्यूट के लिए किफायती, भरोसेमंद और माइलेज फ्रेंडली ऑप्शन के रूप में Shine ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। ये Hero Splendor के बाद भारत की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है। 

अगर आप भी इस बाइक को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आइए आज आपको बताते है कि इस बाइक में क्या कुछ मिल रहा है खास।

बीते महीने का बिक्री रिकॉर्ड

मई 2025 में Honda Shine की कुल 1,68,908 यूनिट्स बिकीं, जबकि मई 2024 में 1,42,751 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
यानी साल-दर-साल बिक्री में लगभग 18% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। Shine की बिक्री के पीछे का कारण इसका बजट-फ्रेंडली प्राइस, बेहतर माइलेज और भरोसेमंद परफॉर्मेंस है।

होंडा शाइन 100 cc

Honda Shine 100 कंपनी की सबसे किफायती बाइक है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹68,794 है। इसमें 98.98cc का OBD2B कम्प्लायंट, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया (Honda Shine Rates) गया है, जो 7.61 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। 

कंपनी का दावा है कि ये माइलेज 65 से 75 किलोमीटर प्रति लीटर तक का देती है। 9 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ ये बाइक फुल टैंक में 600 KM से भी अधिक दूरी तय कर सकती है।

यही वजह है कि यह मिडिल क्लास यूजर्स (Honda Shine Features) के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन चुकी है। फीचर्स की बात करें तो Shine 100 में कॉम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), फ्रंट-रियर ड्रम ब्रेक्स, 17-इंच ट्यूबलेस टायर्स, अलॉय व्हील्स, साइड-स्टैंड इंडिकेटर के साथ इंजन कट-ऑफ, और 5 कलर ऑप्शन मिलते हैं।

होंडा शाइन 125

अगर आप थोड़ी (Honda Shine 125) ज्यादा पावर और प्रीमियम फील चाहते हैं तो Shine 125 एक बेहतर विकल्प है। इसके ड्रम ब्रेक वर्जन की कीमत ₹85,021 और डिस्क वर्जन की कीमत ₹89,772 है। ये बाइक 123.94cc के एयर-कूल्ड, BS6 इंजन के साथ आती है, जो 10.59 bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

इसके साथ ही इसमें 5-स्पीड का मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। माइलेज की बात करें तो Shine 125 भी 60-70 kmpl तक की फ्यूल एफिशिएंसी दे सकती है।

इसमें CBS, फ्रंट डिस्क ब्रेक, साइलेंट स्टार्ट सिस्टम, i3S टेक्नोलॉजी, आरामदायक सीटिंग, स्मूथ सस्पेंशन, नए ग्राफिक्स और प्रीमियम कलर (Honda Shine 125 Features) ऑप्शन मिलते हैं। 

इसके टॉप वैरिएंट में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला डिजिटल क्लस्टर भी दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.