PM मोदी करेंगे छत्तीसगढ़ के 22 नेताओं से दिल की बात, जानें लिस्ट में किसका-किसका नाम शामिल
CG News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के 22 वरिष्ठ BJP नेताओं से दिल की बात करेंगे. 19 जुलाई को प्रधानमंत्री वर्चुअली इन नेताओं से बातचीत करेंगे.
पीएम मोदी
CG News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जुलाई को छत्तीसगढ़ BJP के 22 वरिष्ठ नेताओं के साथ दिल की बात करेंगे. यह बातचीत वर्चुअली होगी. जानकारी के मुताबिक PM मोदी इस दौरान उन नेताओं से चर्चा करेंगे, जिनके साथ उन्होंने संगठनात्मक या प्रशासनिक स्तर पर कार्य किया है. इस लिस्ट में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद के नाम शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ के 22 नेताओं से करेंगे बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के 22 वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगे. 22 नेताओं की लिस्ट के कुछ नाम ही अब तक सामने आए हैं, जिनमें- पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहने वाले विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व सांसद अशोक शर्मा, चंद्रशेखर साहू, विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत के साथ ही पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल और BJP के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने का नाम शामिल हैं.