वाराणसी : सुगम यातायात को पुलिस का अभियान, 54 वाहन सीज, 688 का चालान, मचा हड़कंप
वाराणसी। शहर में सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देशन में रविवार को बड़े पैमाने पर “अतिक्रमण हटाओ” और ई-रिक्शा/ऑटो चेकिंग अभियान चलाया गया। इस विशेष कार्रवाई में कमिश्नरेट क्षेत्र के सभी सहायक पुलिस आयुक्त और थाना प्रभारी सक्रिय रूप से शामिल रहे। अभियान के दौरान 54 वाहन सीज कर दिए गए। वहीं 688 वाहनों का चालान किया गया। अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।
पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि शहर में अतिक्रमण और बिना परमिट के चल रहे तिपहिया वाहनों के कारण यातायात व्यवस्था बाधित होती है, जिससे आमजन को परेशानी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने दो मोर्चों पर एक साथ अभियान चलाया। पहला, सड़कों और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाना; दूसरा, निर्धारित रूट से बाहर या अवैध रूप से चल रहे ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ कार्रवाई।

अतिक्रमण हटाओ अभियान की कार्रवाई
अभियान के दौरान बीएनएस के तहत 4 अभियोग पंजीकृत किए गए और 184 चालान जारी किए गए। साथ ही 69 अतिक्रमणकर्ताओं के सामान जब्त कर मौके से अतिक्रमण हटाया गया। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई न केवल यातायात सुधारने के लिए बल्कि पैदल चलने वालों की सुविधा और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी की गई।

ई-रिक्शा/ऑटो के विरुद्ध चेकिंग
शहर में निर्धारित रूट से बाहर या बिना परमिट के चल रहे ई-रिक्शा और ऑटो पर सख्त कदम उठाए गए। इस दौरान 54 वाहनों को सीज किया गया, जबकि 688 वाहनों का चालान किया गया। पुलिस ने कहा कि ऐसे वाहन न केवल यातायात बाधित करते हैं, बल्कि सड़क हादसों की संभावना भी बढ़ाते हैं। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह अभियान एक दिन का नहीं, बल्कि निरंतर चलाया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों, वाहन चालकों और नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अतिक्रमण से बचें।