सड़क हादसे में घायल वृद्ध महिला की इलाज के दौरान हुई मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस
बेतिया /मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट..
बेतिया/मझौलिया। बेतिया मोतिहारी मुख्य मार्ग एन एच 727 पिपरा के समीप बीती रात अज्ञात वाहन के ठोकर से वृद्ध महिला घायल हो गई। मुफस्सिल थाना के द्वारा गस्ती के दौरान घायल महिला को देख उसे इलाज हेतु बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान वृद्ध महिला की मौत हो गई। वहीं अस्पताल प्रशासन के द्वारा वृद्ध महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है। जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि गस्ती के दौरान एक वृद्ध महिला घायल हुई थी जिसे बेतिया जीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई है। महिला की पहचान हेतु उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही है ताकि उसकी पहचान हो सके। हालांकि पुलिस महिला के शव को 72 घंटे के लिए पुलिस निगरानी में रखी है ।