वाराणसी : बीएचयू ट्रामा सेंटर मार्ग पर सीमेंट लदा वाहन धंसा, लगी वाहनों की कतार, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
वाराणसी। लंका थाना अंतर्गत भगवानपुर बीएचयू ट्रामा सेंटर मार्ग पर शुक्रवार को सीमेंट लदा मालवाहक वाहन सड़क में धंस गया, जिससे मार्ग पर लंबा जाम लग गया। इस घटना के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई और स्कूली बच्चों सहित राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
घटना उस समय हुई जब स्कूलों की छुट्टी का समय था। सीमेंट की बोरियों से लदा वाहन भगवानपुर की ओर जा रहा था, तभी सड़क पर उसका पहिया फंस गया। चालक ने वाहन को निकालने के कई प्रयास किए, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना ट्रैफिक पुलिस और रमना चौकी इंचार्ज को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम हटाने का काम शुरू किया। वाहन स्वामी ने सीमेंट की बोरियां उतरवाईं, जिसके बाद वाहन को सड़क से निकाला जा सका। वाहन के धंसने से सड़क पर एक बड़ा गड्ढा बन गया था, जिसे बाद में मजदूरों द्वारा मिट्टी डालकर भरा गया।
स्थानीय निवासियों आनंद, खुशी, धीरेंद्र और राजवीर ने बताया कि कुछ दिन पहले इस मार्ग पर पाइपलाइन डालने का काम हुआ था। पाइपलाइन को केवल मिट्टी से ढका गया था, लेकिन सड़क को रोलर से समतल नहीं किया गया और न ही निर्माण कार्य पूरा हुआ। इसी वजह से सड़क कमजोर थी, जिसके कारण मालवाहक वाहन धंस गया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जाम को हटवाया और यातायात को सुचारू रूप से चालू करवाया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।