शेफाली जरीवाला की मौत से ठीक पहले घर में हुई थी पूजा! क्या पहले ही मिल चुका था कोई अशुभ संकेत?

0

Shefali Jariwala: अपने मशहूर म्यूजिक वीडियो कांटा लगा से मशहूर हुईं शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) का शुक्रवार को मुंबई में दुखद निधन हो गया. वह 42 साल की थीं। उनके राखी भाई हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ ​​विकास को मुंबई को भी कूपर अस्पताल में देखा गया, जहां शेफाली का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. अपनी बहन की अचानक मौत से वह टूटा हुआ दिखाई दिया। साथ ही उन्होंने एक बड़ा खुलासा भी किया है.

पूजा में मिला अशुभ संकेत

शुरुआती रिपोर्ट में शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई थी। हालांकि, अब पता चला है कि पुलिस और फॉरेंसिक टीम रात 1 बजे शेफाली के घर पहुंची थी। घर पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस बीच, लोग अभी भी उनके घर पहुंच रहे हैं। हिंदुस्तानी भाऊ भी वहां पहुंचे और मीडिया से बात की।

शेफाली हिंदुस्तानी भाऊ को राखी बांधती थीं. वो उन्हें अपना भाई मानती थीं और ऐसे में हिंदुस्तानी भाऊ भी काफी दुखी नजर आए. मीडिया से बात करते हुए हिंदुस्तानी भाऊ ने बताया कि कल शेफाली के घर पर भगवान सत्यनारायण की पूजा थी. रात को मुझे पता चला कि उसकी मौत हो गई है। शेफाली की मौत से भाऊ बहुत सदमे में हैं।

भाऊ पर टूटा दुखों का पहाड़

Shefali Jariwala

भाऊ ने आगे कहा कि मुझे हमेशा उसका कॉल आता था लेकिन अब से वह नंबर मोबाइल में ही रहेगा और कॉल कभी नहीं आएगी। शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के बारे में बात करते हुए भाऊ ने कहा कि वह सिर्फ नाम की लड़की थी। शेफाली पूरे परिवार का ख्याल रखती थी। वह खुद से ही प्रेरित थी। मुझे कभी नहीं लगा कि वह अपनी बीमारी से उबर चुकी है। शेफाली को याद करके भाऊ की आंखें भर आईं।

जानें क्या होता है कार्डियक अरेस्ट?

कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद से पूरी दुनिया में कार्डियक अरेस्ट से मौत के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया की एक रिपोर्ट के मुताबिक अकेले अमेरिका में हर साल 3,50,000 लोग कार्डियक अरेस्ट की वजह से मर रहे हैं. कार्डिएक अरेस्ट एक ऐसी स्थिति है जिसमें दिल अचानक धड़कना बंद कर देता है। यानी दिल के ज़रिए शरीर के दूसरे हिस्सों में खून पहुंचना बंद हो जाता है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति कुछ ही समय में मर जाता है। बताया जा रहा है कि शेफाली जरीवाला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.