मिनटों में पाउडर बन सकती है जमी हुई कॉफी, ये आसान तरीके आएंगे काम

0


अक्सर आपने देखा होगा कि कॉफी के डिब्बे में जब कॉफी जम जाती है, तो उसे निकाल पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में महिलाएं उस डिब्बे को तो फेंक देती हैं और दूसरा कॉफी का डिब्बा ले आती है। बता दें कि अब आपको जमी कॉफी को फेंकने की जरूरत नही है, बल्कि आप कुछ तरीकों को अपनाकर इसे न केवल बाहर निकाल सकती हैं बल्कि जमी कॉफी का पाउडर भी बना सकती हैं। और जमी कॉफी आसानी से बाहर भी आ सकती हैं। ये तरीके बेहद आसान हैं। जानते हैं, इनके बारे में…

coffee (2)
जमी कॉफी को कैसे ठीक करें?

सबसे पहले आप जमी हुई कॉफी को एक प्लेट में फैला लें। अब तेज धूप में थोड़ी देर के लिए रख दें। उसके बाद आप देखेंगी की कॉफी से नमी दूर हो रही है। ऐसे में कॉफी को तोड़ना आसान हो जाएगा। अब आप कॉफी के डेले को  मिक्सी में डालें और पीस लें। ध्यान दें कि जिस भी मिक्सी में आप कॉफी को पीसें वो गीला नहीं होना चाहिए। वरना पाउडर नहीं बनेगा। 

अगर आप कॉफी को धूप में नहीं सुखा पा रही हैं तो ऐसे में आप इसे पंखे की हवा में भी फैलाकर सुखा सकती हैं। हालांकि आप भूलकर भी एसी की हवा में कॉफी को न रखें। बता दें कि एसी की हवा में नमी होती है जो कॉफी को और सख्त न गीला कर सकती है। ऐसे में आप कॉफी को केवल पंखे की हवा में रखें। उसके बाद जब कॉफी से नमी दूर हो जाए तो एक मिक्सी के जार में पीस लें। ऐसा करने से फायदा होगा। 

coffee (3)

आप गर्म तवे की मदद से भी जमी कॉफी की समस्या को दूर कर सकती हैं। ऐसे में आप गर्म तवे के ऊपर एक प्लेट रखें और उसमें सेहतमंद कॉफी को फैलाएं। ध्यान दें कि आप सीधे तौर पर कॉफी को गर्म तवे पर  नहीं रखना है वरना इससे कॉफी पिघल सकती है। अब आप गर्म तवे के ऊपर रख दें। अब आप देखेंगी कि कुछ ही सेकंड्स में कॉफी की नमी उड़ जाएगी और डेले ढीले होते नजर आएंगे। अब आप एक मिक्सी के जार में इन्हें पीस लें।
किन बातों का रखें ख्याल?

कॉफी को हमेशा कांच के कंटेनर में रखें।
इसे निकालने के लिए गीली चम्मच का इस्तेमाल न करें।
कॉफी के डिब्बे को टाइट बंद करके रखें।








Leave A Reply

Your email address will not be published.