IIT BHU में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी, 11 दिवसीय योग शिविर का आयोजन

0


वाराणसी। आईआईटी बीएचयू में 21 जून को मनाए जाने वाले 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न आयोजनों की श्रृंखला जारी है। इस क्रम में संस्थान में 11 दिवसीय योग शिविर और रविवार को प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।

योग शिविर 11 जून से 21 जून तक प्रतिदिन सुबह 6:00 से 7:00 बजे तक जिमखाना मैदान में आयोजित की जा रही है। अब तक इस शिविर में 484 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है। योग प्रशिक्षक कुश पांडे प्रतिभागियों को योगासन, प्राणायाम, ध्यान एवं मानसिक-शारीरिक संतुलन से जुड़े महत्वपूर्ण अभ्यासों का मार्गदर्शन दे रहे हैं।

नले

रविवार को प्रातः 7 बजे प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें छात्र-छात्राओं, संकाय सदस्यों, कर्मचारियों तथा स्थानीय योग प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रभात फेरी जिमखाना मैदान के चारों ओर परिक्रमा के रूप में संपन्न हुई। प्रतिभागियों ने योग से जुड़े नारों, पोस्टरों और हल्के व्यायामों के माध्यम से स्वास्थ्य और संतुलन के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

इस अवसर पर अधिष्ठाता (छात्र-कल्याण) प्रोफेसर राजेश कुमार ने कहा कि योग भारत की अमूल्य धरोहर है जिसे अब पूरी दुनिया ने अपनाया है। उन्होंने बताया कि जिन प्रतिभागियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत होगी उन्हें प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों, संकाय सदस्यों, छात्रों और काशीवासियों से योग शिविर में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।

उन्होंने यह भी बताया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य समारोह में विशेष योग सत्र, कार्यशालाएं और विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे, जो योग के वैज्ञानिक और व्यावहारिक पहलुओं को उजागर करेंगे।








Leave A Reply

Your email address will not be published.