पहली मूसलाधार बारिश में ढह गई छह माह पहले बनी गली, गुणवत्ता पर उठे सवाल
रिपोर्टर- राकेश सिंह
वाराणसी। सोमवार को हुई पहली मूसलाधार बारिश ने रामनगर के रत्तापुर में छह महीने पहले किए गए गली निर्माण की पोल खोल दी। श्याम सेठ के मकान से राकेश सेठ तक की गली में लगभग छह महीने पूर्व जिला नगरीय विकास अभिकरण के तत्वावधान में इंटरलॉकिंग और सीवर निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ था। ठेकेदार ने कार्य पूरा कर लिया था, लेकिन सोमवार को करीब डेढ़ घंटे की तेज बारिश में गली की पूरी लंबाई धंस गई।

इस घटना ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग और लापरवाही के कारण गली बारिश का पहला झटका नहीं झेल सकी। निर्माण की निगरानी और गुणवत्ता जांच की कमी भी इस नुकसान का प्रमुख कारण मानी जा रही है।

इस घटना ने कार्यदायी संस्था और ठेकेदार की जवाबदेही पर सवाल उठाए हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और गली का पुनर्निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए।
