सिगरा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, गुमशुदा किशोर दो दिन में बरामद
वाराणसी। अपराधों की रोकथाम और गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सिगरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना सिगरा पुलिस ने मात्र दो दिनों में 15 वर्षीय गुमशुदा बालक को खोजकर सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया।
घटना 18 अगस्त 2025 की है, जब एक आवेदक ने थाने में सूचना दी कि उसका 15 वर्षीय पुत्र शाम करीब छह बजे घर से बिना बताए निकल गया था। रात्रि 8 बजकर 23 मिनट पर किशोर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से संदेश भेजा कि वह घर नहीं आएगा और बनारस में ही रहेगा। परिजनों ने स्वयं खोजबीन की लेकिन असफल रहने पर उन्होंने थाने में प्रार्थना पत्र देकर मामला दर्ज कराया।
प्रकरण दर्ज होने के बाद थाना सिगरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, सोशल मीडिया गतिविधियों और अन्य तकनीकी संसाधनों की मदद से बालक की तलाश की। लगातार प्रयासों के बाद 20 अगस्त 2025 को थानाक्षेत्र सिगरा से गुमशुदा किशोर को सुरक्षित बरामद कर लिया गया और उसे उसके परिजनों को सकुशल सौंप दिया गया।
बालक की बरामदगी के बाद परिजनों ने सिगरा पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की। पुलिस आयुक्त वाराणसी के दिशा-निर्देश और डीसीपी काशी ज़ोन के मार्गदर्शन में संपन्न हुई इस कार्रवाई ने अभियान की प्रभावशीलता को और मजबूत किया है।
इस सराहनीय कार्य में प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा, उपनिरीक्षक मनोज चौहान, कांस्टेबल पंकज और कांस्टेबल आशीष गिरी की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस टीम की इस सफलता को स्थानीय लोगों और परिजनों ने प्रशंसनीय बताया।