शनि की राशि में प्रवेश करने जा रहे राहु, ये लोग 18 महीने तक खूब कमाएंगे पैसा
Rahu Gochar 2025: डेढ़ साल बाद राहु गोचर करने जा रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु का गोचर व्यक्ति की सोच, निर्णय लेने की क्षमता और जीवन की दिशा पर गहरा प्रभाव डालता है। 18 मई 2025 को शाम 4:00 बजे राहु कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं। कुंभ राशि के स्वामी शनि है ऐसे में राहु का शनि की कुंभ में गोचर बहुत ही खास प्रभाव डालने वाला है। राहु का शनि की राशि में गोचर कुछ राशि के लिए बहुत ही शुभ रहेगा।
मिथुन राशि
राहु का गोचर मिथुन राशि वालों के लिए बिगड़े काम बनाएगा। आय बढ़ सकती है। करियर में उतार चढ़ाव आएंगे लेकिन अंत में सब ठीक हो जाएगा। हालांकि इस दौरान आपको संयम बरतना होगा उपाय के तौर पर बुधवार के दिन काले तिल का दान करना बहुत ही शुभ रहेगा।
वृषभ राशि
इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। आपके दोस्त मदद करेंगे रिश्ते मजबूत होंगे परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे। कोई बड़ी मनोकामना पूरी हो सकती है। राहु का गोचर वृषभ राशि के लिए तरक्की के नए रास्ते खोल सकता है।
मकर राशि
आप अपनी वाणी से बिगड़े हुए काम भी बना लेंगे। करियर कारोबार अच्छा चलेगा। वर्कप्लेस पर सब आपकी तारीफ करेंगे। काम के साथ-साथ सेहत का भी ध्यान रखें। राहु का गोचर मकर राशि वालों के लिए सारे काम सफलतापूर्वक कराएगा।
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए यह 18 महीने बहुत ही शुभ रहेंगे। कोई इच्छा भी पूरी हो सकती है इनकम बढ़ सकती है। समाज में ख्याति बढ़ेगी। नौकरी करने वाले जातक अपना टारगेट पूरा कर पाएंगे। राहु गोचर मेष राशि वालों के लिए बहुत अच्छा रहेगा।
(Disclaimer: यहां पर प्राप्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। Dailynews7 इसकी पुष्टि नहीं करता है।)