Rahul Gandhi Press Conference Live: बिहार वोटिंग से पहले राहुल गांधी की PC, नाम रखा H-Files
हाइलाइट्स
- बिहार में पहले फेज की वोटिंग से पहले राहुल गांधी की पीसी
- कहा- हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी, बिहार में भी जारी रहेगा वही खेल
- कांग्रेस ने नाम दिया पीसी का H फाइल्स
Rahul Gandhi Press Conference Live: बिहार में पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान से एक दिन पहले विपक्ष के नेता राहुल गांधी दिल्ली में वोट चोरी के खिलाफ़ प्रेस कॉफ्रेंस कर रहे हैं। इसे कांग्रेस ने ‘H फाइल्स’ नाम दिया है। राहुल गांधी ने पीसी करते हुए चुनाव में धांधली के गंभीर आरोप लगाए हैं।
हाइड्रोजन बम आ रहा है… pic.twitter.com/VNF2qi130o
— Congress (@INCIndia) November 5, 2025
कल 6 नवंबर को बिहार में पहले चरण की 121 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाने हैं. इससे पहले, कांग्रेस ने अपने ऑफिसियल एक्स हैंडल से पोस्ट कर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर कहा था- हाइड्रोजन बम लोडिंग।
The H Files
I will be addressing another #VoterChori Press Conference today at 12pm, watch it LIVE. pic.twitter.com/pCOQ5nSBGb
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 5, 2025
राहुल का आरोप ‘हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी, अबकी बार बिहार की बारी’
राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो हरियाणा में हुआ, वही बिहार में होगा, राहुल यहीं रूके उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनाव में करीब 25 लाख वोट की चोरी हुई उन्होंने दावा किया कि मतदाता सूची हमें लास्ट मोमेंट पर दी गई. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के कई वोटर्स को भी मंच पर बुलाया और दावा किया कि इनके नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे के पूरे परिवार के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए. बिहार में भी लाखों लोगों के नाम कटे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि भारत में जेन-जी और युवा ही सत्य और अहिंसा के साथ लोकतंत्र बचा सकते हैं।
राहुल की पीसी पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब
राहुल गांधी के एच-फाइल्स पर चुनाव आयोग का जवाब आया है. चुनाव आयोग ने बताया है कि हाउस नंबर जीरो क्यों अलॉट किया जाता है. चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि जिन इलाकों में पंचायत या निकाय की ओर से हाउस नंबर अलॉट नहीं किए गए हैं, उन इलाकों में बीएलओ यह नंबर दे देते हैं. चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में धांधली के आरोप भी खारिज कर दिए और कहा कि मतदाता सूची के खिलाफ कोई अपील पेंडिंग नहीं है। 90 विधानसभा सीटों को लेकर 22 चुनाव याचिकाएं हाईकोर्ट में पेंडिंग हैं।

खबर अपडेट की जा रही है….