Railway Employee Death: भोपाल में रेलकर्मी की ट्रेन से मौत, की-मेन हादसे के समय ऑन ड्यूटी था, ट्रेन से उतरते समय हादसा

0


हाइलाइट्स

  • रेलवे का की मेन ट्रेन की चपेट में आया
  • भदभदा स्टेशन पर मौक पर ही मौत
  • ट्रैक चेक करने पहुंचा जा रहा था

Bhopal Railway Employee Death: भोपाल के भदभदा स्टेशन पर रेलवे कर्मचारी अवधेश साहू की ट्रेन से उतरते समय मौत हो गई। हादसे में चार बेटियों के पिता की मौके पर ही जान चली गई। पुलिस जांच में जुटी।

भोपाल में रेलकर्मी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा रविवार, 28 सितंबर को सूखीसेवनिया के भदभदा स्टेशन पर हुआ। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे का की मेन घटना के समय ड्यूटी पर था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। दोपहर को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

ट्रेन से उतरने के दौरान हादसा

पुलिस ने बताया कि अवधेश साहू पुत्र दुबेलाल साहू (40) निवासी गली नंबर पांच द्वारका नगर बजरिया में रहता था और रेलवे में की मेन के पद पर कार्यरत था।

साथी के साथ भदभदा स्टेशन पर रविवार की सुबह पहुंचा था। यहां उसे ट्रैक चेक करना था, ट्रेन की स्पीड स्लो हुई तो साथी के साथ उतरते समय चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई।

चार बेटियों का पिता था

मृतक चार बेटियों का पिता था, जब हादसा हुआ तब ट्रेन की गति धीमी थी। इसी दौरान उसने और उसके साथी ने ट्रेन से उतरने की कोशिश की। साथी तो उतर गया, लेकिन अवधेश का ट्रेन से उतरते समय संतुलन बिगड़ गया। जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें:  Indore Boyfriend Suicide: अंकल आपकी बेटी ने मेरे साथ चीट किया, ऑफिस का बोल कर मेरे साथ रहती थी, फिजिकल हुई…

Railway Employee Death: भोपाल में रेलकर्मी की ट्रेन से मौत, की-मेन हादसे के समय ऑन ड्यूटी था, ट्रेन से उतरते समय हादसा

MP Dabra train incident Jhansi Itawa Express Stone Pelting: ट्रेनों पर पत्थरबाजी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर के नजदीक डबरा से सामने आया है। जहां अज्ञात लोगों ने झांसी-इटावा एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया। कोच की खिड़की पर पत्थर लगने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई, गनीमत रही किसी यात्री को चोटें नहीं आईं। रेलवे पुलिस अलर्ट पर है और पत्थरबाजों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.