Railway News: रेलवे यात्रियों की बल्ले बल्ले, इन ट्रेनों में बढाए गए डिब्बे, नही रहेगी मारामारी
Railway News: रेल में यात्रा करने वालो के लिए राहत भरी न्यूज सामने आई है। समर सीजने को देखते हुए रेलवे ने 1 जुलाई तक हरियाणा के रेवाड़ी से गुजरने वाली 13 ट्रेनों में अस्थायी रूप से डिब्बों की बढ़ोतरी की गई। इससे यात्रा करने वाले लोगों को एक ओर सहूलियत होगी वहीं भीड से भी राहत मिली।Railway News
इन ट्रेनो में बढाए डिब्बे: रेलवे से मिल जानकरी के अुनसार बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन में 30 जून तक 1 सेकंड एसी, 2 थर्ड एसी, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से 30 जून और उदयपुर सिटी से 1 जुलाई तक 1 सेकण्ड एसी व 2 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे बढ़ाए जाएंगे।
रेवाड़ी-फुलेरा-रेवाड़ी रेलसेवा में 30 जून तक 5 साधारण श्रेणी, रेवाड़ी-हिसार-रेवाड़ी रेलसेवा 30 जून तक 5 साधारण श्रेणी, मदार-रेवाड़ी-मदार रेलसेवा में 30 जून तक 5 द्वितीय साधारण, रेवाड़़ी -फुलेरा-रेवाड़़ी रेलसेवा में 30 जून तक 5 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी जाएगी।
अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 30 जून और अमृतसर से 1 जुलाई तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे, अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 30 जून तक और अमृतसर से 1 जुलाई तक 1 द्वितीय शयनयान के डिब्बे बढ़ाए जाएंगे।Railway News
जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर रेलसेवा में 30 जून तक 5 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जाएगी। अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी ट्रेन, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर एक्सप्रेस, दिल्ली कैंट -बठिण्डा-दिल्ली कैंट ट्रेन, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर ट्रेन में 30 जून तक डिब्बे बढ़ाए जाएंगे।Railway News
यात्रियों को काफी फायदा होगा: उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गर्मी की छुट्टी में ट्रेनों में टिकट न मिलने कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। मौजूदा समय में अधिकतर ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। ऐसे में ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी होने से यात्रियों को काफी फायदा होगा। इससे सीट कंफर्म होने के भी आसार बढ़ जाएंगे।Railway News