Railway Reservation Chart Rules Update: रायपुर में इस दिन से नया रेलवे नियम लागू, 8 घंटे पहले जारी होगा रिजर्वेशन चार्ट
Railway Reservation Chart Rules Update: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नई व्यवस्था लागू की है, जिसके तहत अब ट्रेनों का आरक्षण चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से 8 घंटे पहले ही तैयार कर लिया जाएगा। रायपुर मंडल में यह व्यवस्था 14 जुलाई से प्रभावी होगी।
नई रिजर्वेशन चार्ट व्यवस्था
रायपुर मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा तय की गई इस प्रक्रिया के अनुसार:
- सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक छूटने वाली ट्रेनों का चार्ट एक दिन पहले रात 9 बजे तक तैयार कर दिया जाएगा।
- दोपहर 2 बजे से रात 11:59 बजे तक और रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक रवाना होने वाली ट्रेनों के लिए चार्ट उनकी रवाना होने के 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा।
आपातकालीन कोटे के लिए आवेदन की समय-सीमा
- सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाली ट्रेनों के लिए, एक दिन पहले शाम 4 बजे तक आवेदन देना होगा।
- दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक छूटने वाली ट्रेनों के लिए, एक दिन पहले शाम 7 बजे तक आवेदन किया जा सकता है।
- शाम 7 बजे से रात 11:59 बजे के बीच रवाना होने वाली ट्रेनों के लिए, ट्रेन छूटने से 10 घंटे पहले आवेदन देना अनिवार्य होगा।
इस नई व्यवस्था से आरक्षित टिकटधारकों को अपनी यात्रा की योजना बेहतर तरीके से बनाने में आसानी होगी और अंतिम समय में होने वाली परेशानियों से भी राहत मिलेगी।
CM IT Fellowship 2025: छत्तीसगढ़ सरकार अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डेटा साइंस में एमटेक की पढ़ाई के लिए युवाओं को आर्थिक सहायता देगी। ट्रिपल आईटी में इस सत्र से एआई और डेटा साइंस (DSM-I) में एमटेक कोर्स की शुरुआत की जा रही है, जो “मुख्यमंत्री आईटी फैलोशिप योजना” के तहत संचालित होगा। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..