Railway Seva Awards 2024: भोपाल मंडल के 37 रेलकर्मी सम्मानित, 13 स्टेशनों- डिपो को बेस्ट परफॉरमेंस शील्ड
Railway Seva Awards 2024: भोपाल रेल मंडल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 37 कर्मचारियों को “रेल सेवा पुरस्कार 2024” से सम्मानित किया गया। साथ ही 13 स्टेशनों और डिपो को बेस्ट परफॉरमेंस शील्ड देकर नवाजा गया।
यह कार्यक्रम शुक्रवार, 6 जून को भोपाल में न्यू नर्मदा क्लब सभागर परिसर में आयोजित किया गया।
13 स्टेशनों एवं डिपो को ‘श्रेष्ठ कार्य निष्पादन शील्ड’
मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में विभिन्न विभागों के 37 रेलकर्मियों को उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान 13 स्टेशनों एवं डिपो को ‘श्रेष्ठ कार्य निष्पादन शील्ड’ भी प्रदान की गई। आयोजन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी लोगों को बांधे रखा।

हर विभाग की रही भागीदारी
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि यह सम्मान समारोह रेलवे कर्मचारियों की सेवा, निष्ठा और कार्य गुणवत्ता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर साल आयोजित किया जाता है। इस बार इंजीनियरिंग, यांत्रिक, विद्युत, राजभाषा, परिचालन, चिकित्सा, संरक्षा, सिग्नल और दूरसंचार समेत 17 विभागों के कर्मचारियों को चयनित किया गया।
इन स्टेशनों और डिपो को मिली बेस्ट परफाॅरमेंस शील्ड
- राजभाषा हिंदी शील्ड वाणिज्य विभाग, भोपाल एवं भोपाल स्टेशन उपसमिति
- उत्तम स्वच्छ स्टेशन – मथैला
- सर्वोत्तम इंजीनियरिंग डिपो – शिवपुरी
- श्रेष्ठ रोलिंग स्टॉक डिपो – टीआरएस, इटारसी
- एआरटी/एआरएमई/स्पॉट रिस्पॉन्स इकाई – गुना स्टेशन
- श्रेष्ठ कॉलोनी रखरखाव इकाई – हबीबगंज रेलवे कॉलोनी
- रोडसाइड स्टेशन कॉलोनी – पचौर
- सर्वोत्तम टीआरडी डिपो – औबेदुल्लागंज
- ऊर्जा संरक्षण में श्रेष्ठ – गुना डिपो
- सर्वोत्तम रनिंग रूम – 18 बंगला, इटारसी
- श्रेष्ठ दूरसंचार डिपो – हरदा
- श्रेष्ठ विद्युत डिपो – बीना
इन विभागों के कर्मचारी सम्मानित
- इंजीनियरिंग विभाग 7
- लाइफ – साइंस
- यांत्रिक डीजल शेड इटारसी 2
- यांत्रिक कैरिज वेगन विभाग 4
- यूटिलिटी
- Download App from
- कार्मिक विभाग 3
- परिचालन विभाग 1
- GET IT ON Google Play
- Download on the App Store
- कर्षण परिचालन 3
- विद्युत सामान्य व टीआरएस 5
- Follow us on
- विद्युत टीआरडी 2
- चिकित्सा, लेखा, संरक्षा, राजभाषा, सामान्य प्रशासन, सिग्नल और दूरसंचार व रेलवे स्कूल से भी प्रतिनिधित्व रहा।
ये भी पढ़ें: Laxman Singh Controversy: दिग्विजय के भाई लक्ष्मण के खिलाफ कांग्रेस में उठी आवाज, अनुशासन समिति ने खड़गे को भेजा पत्र
ये अधिकारी भी रहे मौजूद
समारोह में महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष गुंजन त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी विजय सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया, सभी शाखा अधिकारी, यूनियन पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहे।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Mung Kharidi 2025: एमपी में मूंग की सरकारी खरीदी न होने पर विवाद, किसान संगठन ने सरकार से किए सवाल
MP Mung Kharidi 2025: मध्य प्रदेश में मूंग की सरकारी खरीदी (MSP पर खरीदी) न होने पर विवाद चल रहा है। किसान संगठन सरकार से मूंग की समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदी शुरू करने की मांग कर रहे हैं, जिसे लेकर वे सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि इससे राज्य के किसानों को 5-6 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…