Raipur Police Raid: रायपुर में सूखे नशे पर सबसे बड़ी कार्रवाई, 15 गांजा तस्करों के मकान ढहाए, 60 से ज्यादा को जेल भेजा

0


हाइलाइट्स

  • रायपुर में सूखे नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज
  • 120 स्थाना में छापेमारी, 60 से ज्यादा तस्करों का जेल
  • नगर निगम ने 15 से ज्यादा तस्करों के मकान गिराया

Raipur Police Raid: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सूखे नशे के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। नशे के खिलाफ एक माह में 120 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की गई। गांजा समेत अन्य सूखे नशे बेचने वाले 60 से ज्यादा तस्करों को जेल भेजा गया। इनमें खमतराई इलाके के 15 गांजा तस्करों को भी पुलिस ने जेल भेजा। उनके जेल जाने के बाद खाली पड़े मकानों पर पुलिस ने नगर निगम के साथ मिलकर बुलडोजर चलवा दिया। यहां 15 से ज्यादा मकान ढहा दिए गए। पुलिस की कार्रवाई के डर से कई लोग रायपुर छोड़कर भाग गए हैं।

गांजा तस्करी के 15 आरोपियों को जेल

खमतराई पुलिस ने बताया कि डेरा पारा क्षेत्र में सबसे ज्यादा गांजा और अवैध शराब की बिक्री की शिकायतें आई थीं। वहां लगातार छापेमारी की गई। इस दौरान आधा दर्जन महिलाओं को शराब बेचते हुए पकड़ा गया। गांजा तस्करी करने वाले 15 लोगों को जेल भेजा गया। इनमें से ज्यादातर आरोपी दुर्ग-राजनांदगांव के थे, जो गांजा तस्करी के लिए रायपुर में झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। उन्होंने निगम की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था।

निगम- बिजली विभाग ने की कार्रवाई

जब आरोपियों के घर खाली मिले, तो उनके मकानों के बारे में निगम से जानकारी मांगी गई। निगम ने अतिक्रमण की पुष्टि की। सभी मकानों में बिजली की सप्लाई भी थी। इसकी जानकारी बिजली विभाग से भी मांगी गई, जो अवैध पाई गई।

इसके बाद तस्करों के मकानों पर कार्रवाई के लिए निगम और बिजली विभाग को चिट्ठी लिखी गई। मंगलवार को पुलिस की टीम ने निगम के अमले के साथ मिलकर अतिक्रमण करने वाले 15 मकानों को तोड़ दिया। इन मकानों में कोई नहीं था, जबकि वहां रहने वाले 13 से अधिक लोगों को नोटिस जारी किया गया है और उन्हें मकान छोड़ने का निर्देश दिया गया है।

तेलीबांधा-कुकुरबेड़ा की भी शिकायतें मिलींं

खमतराई के अलावा तेलीबांधा और कुकुरबेड़ा के डेरा पारा में सूखा नशा बेचने की सबसे अधिक शिकायतें हैं। यहां गांजा के साथ टेबलेट और सिरप भी खुले आम बिक रहे हैं। पुलिस छापा मारकर इन्हें पकड़ती है, लेकिन इनके परिजन नशे का कारोबार फिर से शुरू कर देते हैं। वहीं आरोपी भी जेल से छूटकर फिर से गांजा बेचने लगते हैं। इसलिए इन इलाकों में तस्करों को आर्थिक नुकसान पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है।

गांजा पीते तस्कर गिरफ्तार

रायपुर में पुलिस तस्करों के साथ-साथ नशा करने वालों पर भी कार्रवाई कर रही है। नए कानून में गांजा पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है। इसलिए जो भी गांजा पीते हुए पकड़े जा रहे हैं, उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

नियमित रूप से की जाएगी कार्रवाई

रायपुर के एएसपी लखन पटले ने कहा कि नशे का अवैध व्यापार करने वाले दूसरे जिलों और अन्य राज्यों से आकर खाली सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लेते हैं। धीरे-धीरे ये बस्ती बना लेते हैं और फिर वहीं से नशे का अवैध कारोबार शुरू होता है। इसलिए निगम के साथ मिलकर ऐसे स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें:  CG Heavy Rain Alert: मानसून की विदाई के दौरान छत्तीसगढ़ में 30 सितंबर तक बारिश का अलर्ट, किंकारी नाले में कार बही

Raipur Police Raid: रायपुर में सूखे नशे पर सबसे बड़ी कार्रवाई, 15 गांजा तस्करों के मकान ढहाए, 60 से ज्यादा को जेल भेजा

CG Power Tariff Cut: छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं के लिए दुर्गा उत्सव के दौरान अच्छी खबर है। प्रदेश में बिजली प्रति यूनिट 11 पैसे सस्ती (CG Power Tariff Cut) हो गई है। इसकी वजह कोयले पर लगने वाला कंपनसेशन सेस खत्म होने से छत्तीसगढ़ में बिजली की दरें घट जाएंगी। बिजली उत्पादन लागत घटने के कारण उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 11 पैसे तक राहत मिलेगी। प्रदेश के करीब 65 लाख बिजली उपभोक्ता इस फैसले से लाभान्वित होंगे। दरों में यह कमी सभी वर्गों पर लागू होगी। जानकारों का कहना है कि उत्पादन लागत कम होने से लंबे समय तक बिजली दरों को स्थिर रखने में भी मदद मिलेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.