राजा रघुवंशी के लिए कफन लेकर पहुंचा था राज कुशवाहा, सोनम को दे रहा था पल-पल का अपडेट

0


Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें आरोपी राज कुशवाहा कफन लाता नजर आ रहा है. वहीं पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि राज, सोनम को इंदौर में रहते हुए पल-पल की अपडेट दे रहा था.

राजा रघुवंशी हत्याकांड: आरोपी राज कुशवाहा ने राजा रघुवंशी के लिए कफन लेकर आया था

Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में एक नया खुलासा हुआ है. इंदौर में स्थित राजा के घर के बाहर एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें राजा की हत्या का आरोपी राज कुशवाहा इस वीडियो में दिखाई दे रहा है. ये वीडियो उस समय का है, जब राजा के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी.

आरोपी राज कुशवाहा ने शव के लिए कफन लाया था

आरोपी राज कुशवाहा ने राजा रघुवंशी के शव के लिए सफेद कफन लेकर आया था. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि अंतिम संस्कार के लिए घर के बाहर राजा के परिजन बैठे हुए हैं. तभी आरोपी राज कुशवाहा पीछे से आता है और अपने साथ कफन के लिए सफेद रंग का कपड़ा लेकर आता है. इस कफन को वह अन्य व्यक्ति के हाथ में थमाकर घर के बाहर ही खड़ा रहता है.

इंदौर से राज अपनी प्रेमी सोनम को दे रहा था अपडेट

पुलिस की तहकीकात में सामने आया है कि आरोप राज अपनी प्रेमी सोनम को इंदौर की पल-पल की रिपोर्ट दे रहा था. जो नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि कफन देने के बाद राज किसी से मोबाइल पर बात करता नजर आ रहा है. ये हो सकता है कि वो सोनम को ही कॉल कर रहा हो.

ये भी पढ़ें: Ujjain: CM मोहन यादव ने डोंगला गांव में हाईटेक तारामंडल का उद्घाटन किया, ये हैं इसकी खूबियां

इससे पहले एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें आरोपी राज कुशवाहा सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह को सहारा देता हुआ दिखाई दे रहा था.

सोनम की राजा से ही शादी करवाना चाहते थे पिता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये खबर सामने आ रही है कि सोनम के पिता देवी सिंह राजा से ही अपनी बेटी की शादी करवाना चाहते थे. सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि पहली बार जब सोनम के लिए राजा का रिश्ता आया तो सोनम ने इसके लिए ना कह दिया था. उसने इस बारे में अपनी मां को सारी बातें बता दी थी. वहीं देवी सिंह ने जोर देकर कहा था कि शादी उनकी मर्जी से होगी.

सोनम के भाई को पसंद था राजा

मेघालय पुलिस 17 जून से इंदौर में है. पुलिस ने राजा रघुवंशी, सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा के परिजनों से पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में सामने आया है कि सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने राजा रघुवंशी को सोनम के लिए पसंद कर लिया था. गोविंद ने कहा था कि राजा और उसके परिजन दोनों अच्छे हैं. लेकिन सोनम ने राजा से शादी के लिए मना कर दिया था और अपनी मां को बता दिया था. देवी सिंह रघुवंशी इस बात पर अड़ गए थे कि सोनम की शादी राजा से ही होनी चाहिए.



Leave A Reply

Your email address will not be published.