Raja Murder Case: राजा केस में नया ट्विस्ट, भाई सचिन पर झूठ बोलकर शादी करने का आरोप, महिला बोली-बेटा लेने ऑफर किए 15 लाख
Indore Raja Raghuvanshi Murder Case Brother Sachin Rape Allegation: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद रघुवंशी परिवार नई परेशानी में फंस गया है। राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी पर एक महिला ने झुठ बोलकर शादी करने, रेप और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का दावा है कि सचिन ने धोखे में रखकर उससे राम मंदिर में शादी की। उसने करवाचौथ मनाया और बेटे को जन्म दिया। पहले से पत्नी और दो बेटियों की बात छिपाई गई, अब बेटा लेने के लिए 15 लाख ऑफर दिया। मामले में पुलिस ने केस किया है, और जांच जारी है। बता दें किए महिला ने सचिन रघुवंशी के घर पहुंचकर हंगामा भी किया था।
खबर अपडेट हो रही है।