Raja Raghuwanshi Murder: सोनम-राज ने राजा की हत्या के लिए 6 शहरों की बनाई थी लिस्ट, बरामद हुए लैपटॉप से हुई थी शिलॉन्ग ट्रिप की बुकिंग

0


इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स के ससुराल से मिले लैपटॉप से कई नए खुलासे हुए हैं.

Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स के ससुराल से मिले लैपटॉप से कई नए खुलासे हुए हैं. सोनम और राज ने राजा रघुवंशी की हत्या के लिए हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के 6 शहरों की लिस्ट तैयार की थी. लेकिन फाइनल में उन्होंने शिलॉन्ग को सिलेक्ट किया. फिर इसी लैपटॉप से शिलॉन्ग ट्रिप की बुकिंग की गई थी. लैपटॉप से राज की मां के नाम से बनी कम्पनी के दस्तावेज के साथ ही पुलिस ने फाइनेंशियल डेटा भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि शिलोम जेम्स लगातार कई संदिग्धों के संपर्क में बना हुआ था.

पहले भी शिलॉन्ग घूम चुकी थी सोनम

शिलॉन्ग SIT ने जिस लैपटॉप को शिलोम जेम्स की ससुराल रतलाम से बरामद किया है, इस लैपटॉप की ब्राउज हिस्ट्री भी डिलीट कर दी गई है. बताया जा रहा है कि हत्या की प्लानिंग करते समय हिमाचल और उत्तराखंड के कई शहरों को चुना गया था. लेकिन सोनम शिलॉन्ग पहले जा चुकी थी, इसलिए शिलॉन्ग को ही हत्या के लिए चुना गया. जिससे सोनम के लिए आसानी हो.

फिलहाल क्राइम ब्रांच ऑफिस में शिलोम से पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान शिलोम हत्याकांड से जुड़ी कई अहम जानकारी दे सकता है.

रतलाम में शिलोम की ससुराल पहुंची थी शिलॉन्ग SIT

शिलॉन्ग SIT शनिवार को प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स को लेकर रतलाम में उसकी ससुराल पहुंची थी. यहां SIT की टीम ने एक बैग बरामद किया था. बताया जा रहा है कि इसमें लैपटॉप के साथ ही SIT ने सोनम के जेवर बरामद किए थे.

म्यूचुअल फंड का काम करने वाले का है मकान

शिलॉन्ग SIT रतलाम में जिस मकान में शिलोम को ले गई थी, वो मकान मनोज गुप्ता के नाम पर है. जो कि म्यूचुअल फंड काम करता है. शिलोम की शादी मनोज गुप्ता की बेटी से हुई है. मामले में SIT शिलोम के साथ ही उसके ससुराल वालों की भी संलिप्तता की जांच कर रही है. फिलहाल शिलॉन्ग SIT शिलोम को लेकर इंदौर वापस पहुंच गई है.

ये भी पढे़ं: Narmadapuram: चलती ट्रेन में चढ़ते समय यात्री का पैर फिसला, ‘मसीहा’ बने RPF जवान ने बचाई जान; Video

Leave A Reply

Your email address will not be published.