रामनगर की रामलीला में सोमवार भोर में होगी राज्याभिषेक की ‘भोर की आरती’, दर्शन के लिए खुलेगा किले का प्राचीन हनुमान मंदिर
वाराणसी। विश्व प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। सोमवार सुबह भोर की आरती के साथ श्रीराम के राज्याभिषेक की लीला का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन अयोध्या मैदान में सूर्योदय से ठीक पहले संपन्न होगा, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
रामलीला की परंपरा के अनुसार, कुंवर अनंत नारायण सिंह की अगुवाई में भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान की भव्य झांकी प्रस्तुत की जाएगी। आरती के दौरान माता कौशल्या द्वारा श्रीराम की पूजा की जाएगी, और पूरा वातावरण राम नाम के जयघोष से गूंज उठेगा।
इस अवसर पर रामनगर किले के भीतर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर भी दर्शनार्थ खोला जाएगा। यह मंदिर वर्ष भर बंद रहता है और केवल रामलीला के अंतिम दिन ही आम श्रद्धालुओं के लिए खुलता है। मंदिर में दर्शन के लिए सुबह 6:00 बजे से ही भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो जाती हैं। मंदिर के पट दोपहर 3:00 बजे तक खुले रहेंगे।
मंदिर की प्राचीनता और दुर्लभता के कारण दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। कुंवर परिवार की ओर से मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी।
रामनगर की रामलीला केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि आस्था, परंपरा और भक्ति का जीवंत प्रतीक है। कल की भोर की आरती और हनुमान मंदिर के दर्शन इस आयोजन की पूर्णता और आध्यात्मिक चरम का अनुभव कराएंगे।