Ramnagar ki Ramlila : चंद्रग्रहण के चलते रविवार को नहीं होगी रामलीला, सोमवार को श्रीराम जन्म की लीला का होगा मंचन

0


वाराणसी। चंद्रग्रहण के चलते रविवार की शाम रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला का मंचन नहीं होगा। सिर्फ दोपहर ढाई बजे क्षीरसागर की झांकी के साथ आरती की जाएगी। वहीं प्रभु श्रीराम के जन्म की लीला का मंचन एक दिन बाद यानी सोमवार को किया जाएगा। 

रविवार की रात चंद्रग्रहण लगेगा। इसका सूतक काल दोपहर से ही प्रारंभ हो रहा है। ऐसे में शाम के वक्त होने वाली रामनगर की रामलीला का मंचन नहीं होगा। दोपहर ढाई बजे रामबाग पोखरे में क्षीरसागर की झांकी के साथ आरती की जाएगी। 

यह जानकारी महाराज उदित नारायण सिंह मानस प्रचारनिधि ट्रस्ट के कार्यधिकारी डॉ. जयप्रकाश पाठक ने दी है। सोमवार 8 सितंबर को श्रीराम जन्म, विराट दर्शन, बाललीला, यज्ञोपवित समेत अन्य लीलाओं का मंचन किया जाएगा।








Leave A Reply

Your email address will not be published.