रांची पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में दो उग्रवादियों समेत एक दर्जन लोगों को किया गिरफ्तार
Ranchi : रांची पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में दो उग्रवादियों समेत एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुढ़मू इलाके से दो उग्रवादी, गोंदा इलाके से पांच और मांडर इलाके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों के नाम दिवाकर और अक्षय गंझू हैं. रांची पुलिस को जानकारी मिली थी कि ये सभी उग्रवादी इलाके में लेवी वसूलने और दहशत फैलाने के लिए इलाके में भ्रमणशील हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गहनता से जांच की और इन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया. वहीं अन्य लोगों के नाम हफ़ीजुल अंसारी, रशीद, सुनील, बुद्धू और साहिल हैं. गिरफ्तार ये सभी लोग तार की चोरी कर बेचने का काम करते थे. इन सभी की गिरफ्तारी मांडर इलाके से की गई है. वहीं अन्य के नाम गुंजन, रंजन, अमरजीत और सागर हैं. ये लोग नशा के कारोबार में संलिप्त थे.