Ranjita Koreti: कोंडागांव की बेटी रंजीता कोरेटी ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर किया देश का नाम रोशन, जूडो चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

0


Ranjita Koreti: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले की बेटी रंजीता कोरेटी ने ताइपे (Taipei, Taiwan) में आयोजित एशियन कैडेट जूडो चैंपियनशिप (Asian Cadet Judo Championship) में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक (Gold Medal) अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि से न केवल कोंडागांव बल्कि पूरे राज्य में खुशी की लहर है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) ने रंजीता को बधाई देते हुए कहा कि यह पल पूरे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि रंजीता जैसी बेटियां यह साबित कर रही हैं कि सही अवसर और मार्गदर्शन मिलने पर बेटियां भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सकती हैं।

बालगृह से जॉर्जिया तक का सफर

रंजीता कोरेटी कोंडागांव बालगृह (Bal Kalyan Parishad) में रही हैं। वहीं से उसने खेल के प्रति अपनी लगन और कड़ी मेहनत से सफलता की राह बनाई। महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) और जिला बाल संरक्षण इकाई (District Child Protection Unit) ने उसे आगे बढ़ने में हर संभव मदद दी।

साल 2021 में चंडीगढ़ (Chandigarh) में ओपन नेशनल जूडो टूर्नामेंट (Open National Judo Tournament) में रंजीता ने अपनी प्रतिभा का पहला बड़ा परिचय दिया। इसके बाद उसने केरल (Kerala), नासिक (Nashik), त्रिशूर (Thrissur) और पुणे (Pune) जैसे शहरों में आयोजित खेलो इंडिया (Khelo India) और ओपन नेशनल प्रतियोगिताओं में एक के बाद एक गोल्ड मेडल जीतकर सबको प्रभावित किया।

अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भी चमकी रंजीता

राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाने के बाद रंजीता ने अप्रैल 2025 में जॉर्जिया (Georgia) में कैडेट यूरोपियन कप (Cadet European Cup) में भारत (India) का प्रतिनिधित्व किया और 5वां स्थान हासिल किया।

इसके बाद उज़्बेकिस्तान (Uzbekistan) के ताशकंद (Tashkent) में आयोजित एशियन कैडेट चैंपियनशिप (Asian Cadet Championship) में भी वह दमदार प्रदर्शन कर चुकी है।

बेटियों की उड़ान को मिलेगा और विस्तार

जनवरी 2023 में रंजीता का चयन भोपाल (Bhopal) स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Sports Authority of India – SAI) में हुआ। अब वह वहीं रहकर शिक्षा के साथ जूडो (Judo) का उच्च प्रशिक्षण ले रही है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि रंजीता जैसी बेटियों को देखकर यह भरोसा और मजबूत होता है कि बेटियों को सही अवसर मिले तो वे विश्व पटल पर भी अपनी छाप छोड़ सकती हैं।

राज्य सरकार (Chhattisgarh Government) ने भी बेटियों को खेल और शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि रंजीता कोरेटी का यह सफर प्रदेश की हर बेटी के लिए प्रेरणा है।

यह भी पढ़ें: 

Leave A Reply

Your email address will not be published.