Ratlam School Incident: स्कूल में मोबाइल फोन लेकर पहुंचा 8वीं क्लास का छात्र, प्रिंसिपल ने पेरेंट्स को बुलाया तो तीसरी मंजिल से कूदा
Ratlam School Incident: जमाना बदल रहा है.. ये कहना गलत नहीं होगा! जहां पहले माता पिता के आंख दिखाने तक से बच्चे कांप जाते थे वहीं, अब वही बच्चों को अगर कुछ कह दो तो वह ऐसा कदम उठा लेते हैं जिसके बारे ने सोचना ही संभव नहीं है। दरअसल एक ऐसा ही मामला रतलाम से सामने आया है। जहां से शुक्रवार सुबह बोधि इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 8 के एक छात्र ने तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की।
क्या है मामला
घटना लगभग सुबह 10 बजे की है। छात्र आसाराम बापू नगर का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक, छात्र स्कूल में मोबाइल फोन लेकर आया था, जिसे स्टाफ ने देख लिया। इसके बाद मामला प्रिंसिपल तक पहुंचा और छात्र को समझाने के लिए उनके कमरे में बुलाया गया था। इस दौरान बच्चे के परिजन को भी बुलाया। बातचीत के दौरान अचानक वह वहां से भागा और सीधे तीसरी मंजिल पर जाकर छलांग लगा दी।
छुटकारा खोजने की उसकी यह कोशिश उसे गंभीर रूप से घायल कर गई। तुरंत स्कूल स्टाफ ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर इलाज में जुटे हैं।
दोनों पैरों में फ्रैक्चर
बताया जा रहा है कि, हादसे में उसके दोनों पैरों में फ्रैक्चर हुए हैं। सिर और चेहरे पर भी गंभीर चोटें आई हैं। पहले उसे नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे 80 फीट रोड स्थित दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। यहाँ उसकी एमआरआई और अन्य मेडिकल जांचें जारी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस और परिवार के परिचित डॉक्टर भी अस्पताल पहुंच गए।
मां ने कहा बेटा स्केटिंग खिलाड़ी है
छात्र की मां का कहना है कि उनका बेटा एक स्केटिंग प्लेयर है। सुबह स्कूल से फोन आया। वह ड्यूटी के लिए तैयार हो रही थीं, तभी उनके पति का फोन आया कि तुरंत अस्पताल पहुंचें। उन्होंने बताया कि स्कूल से कॉल तो आया, लेकिन घटना कैसे हुई, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। हादसे के समय उनके पति स्कूल में ही मौजूद थे।
पिता बोले- स्कूल गया तो पता चला कि बेटा कूद गया
छात्र के पिता ने कहा कि बेटा लगातार स्कूल जा रहा था। जब वे स्कूल पहुंचे तो वहां उन्हें बताया गया कि बच्चा बिल्डिंग से कूद गया है। स्कूल स्टाफ मौके पर आया और उनकी ही कार से छात्र को अस्पताल ले जाया गया। हालांकि पिता अभी भी यह स्पष्ट नहीं बता पा रहे कि उन्हें स्कूल किस वजह से बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि वे अब स्कूल प्रबंधन से पूरी जानकारी लेकर बात करेंगे।
ये भी पढ़ें: Winter Joint Pain Relief Tips: सर्दी में अकड़ जाते हैं जोड़? बढ़ जाता है दर्द? अपनाएं ये आसान टिप्स, तुरंत मिलेगी राहत