RCB की जीत की गारंटी है ये खिलाड़ी, अपने करियर में नहीं हारा है एक भी फाइनल मुकाबला
RCB: आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को एकतरफा अंदाज में धूल चटा कर 9 साल बाद फाइनल में जगह बना ली है। आपको बता दें, इससे पहले भी आरसीबी करीब 3 बार फाइनल मैच खेल चुकी है, लेकिन सभी में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। लेकिन इस सीजन आरसीबी (RCB) की जीत पक्की मानी जा रही है। क्योंकि उनके टीम में इस साल एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है, जिसने अपने करियर में एक भी फाइनल मुकाबला नहीं हारा है। ऐसे में इस खिलाड़ी को बेंगलुरु की जीत की गारंटी माना जा रहा है। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी…..
कभी नहीं हारे फाइनल मैच
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि इस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से खेल रहे पेस अटैक के लीडर और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जॉश हेजलवुड हैं। आपको बता दें, हेजलवुड अब तक फाइनल मुकाबले में कभी नहीं हारे हैं। उन्होंने जिस टीम की ओर से खेला है, उसने खिताब जीता है। सबसे पहले 2012 में सिडनी सिक्सर्स के साथ उन्होंने चैंपियंस लीग टी20 का फाइनल खेला था। इसमें सिडनी की टीम ने बाजी मारी थी।
RCB की जीत की गारंटी है ये खिलाड़ी
2015 में हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला और अपनी टीम को चैंपियन बनाया। इसके बाद 2020 में सिडनी सिक्सर्स को फाइनल में जिताया। आईपीएल 2021 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था। उस साल सीएसके चैंपियन बनी थी। वहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2021 का टी20 वर्ल्ड कप और 2023 में वनडे वर्ल्ड कप इस तरह उन्होंने अभी तक 6 फाइनल खेले और सभी में जीत हासिल की। उनके इस जबरदस्त रिकॉर्ड को देखकर अब आरसीबी (RCB) के फैंस भी जीत की उम्मीद कर रहे हैं।
आईपीएल 2025 में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में आरसीबी (RCB) की ओर से खेल रहे जॉश हेजलवुड के प्रदर्शन की बात करे तो इस सीजन उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। पंजाब के खिलाफ मुल्लांपुर में उनकी आग उगलती गेंदबाजी के आगे बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और सिर्फ 101 रनों पर ढेर हो गई। जॉश हेजलवुड ने इस मुकाबले में 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जॉश हेजलवुड ने पंजाब किंग्स की कमर तोड़ते हुए जॉश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर और अजमतुल्लाह ओमरजई के विकेट चटकाए। इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही हेजलवुड ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। दरसअल, हेजलवुड आरसीबी के पहले विदेशी गेंदबाज हैं, जिन्होंने प्लेऑफ में दो बार तीन विकेट हासिल किए है। हेजलवुड ने इस सीजन में अब तक 11 मैचों में 15.80 की औसत से 21 विकेट चटकाए हैं।