हरियाणा के कालेजों में UG कोर्सेज के लिए 19 मई से शुरू होंगे आवेदन, पढ़ें पूरी खबर
हिसार | हरियाणा के कालेजों में अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्सेज में एडमिशन प्रक्रिया 19 मई से शुरू हो रही है. उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से कालेजों में एडमिशन के लिए पोर्टल खोल दिया गया है, जहां स्टूडेंट्स 19 मई से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सीटों की संख्या
हिसार जिले की बात करें तो यहां गवर्नमेंट कॉलेज, DN कालेज और जाट कालेज सहित 6 प्रमुख कालेज हैं, जिनमें एडमिशन के लिए मारामारी रहती है. इन कालेजों में UG की सीटों की संख्या का आंकड़ा 9,184 है. सबसे ज्यादा 2,225 सीटें डीएन कालेज और इसके बाद 2,030 सीटें जाट कालेज में हैं. इन कालेजों में बीए, बीकॉम, बीसीए, बीएससी नॉन मेडिकल, बीएससी मेडिकल सहित अन्य कोर्स शामिल है.
सरकार का सराहनीय कार्य
पहले कक्षा 12वीं के रिजल्ट के एक महीने बाद पोर्टल खोला जाता था, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि इतनी जल्दी पोर्टल खोला गया है. इससे स्टूडेंट्स के पास कोर्स व विषय चुनने का भरपूर मौका रहेगा. यह सरकार का सराहनीय कार्य हैं. विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, 17 मई तक कॉलेज पोर्टल पर कोर्स व सीटों की जानकारी उपलब्ध करवाएंगे.
GJU में कम्प्यूटर साइंस पाठ्यक्रम शुरू
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस विभाग की ओर से इंटीग्रेटिड बीएससी-एमएससी कंप्यूटर साइंस साइबर सिक्योरिटी पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई है. इस नए पाठ्यक्रम में प्रारंभिक चरण में 50 सीटों की व्यवस्था की गई है. साइबर सिक्योरिटी कोर्स की मांग को देखते हुए यह कोर्स शुरू किया गया है.
इस क्षेत्र में स्टूडेंट्स के लिए वैश्विक स्तर पर भी अपार संभावनाएं हैं. यह कोर्स नई शिक्षा नीति- 2020 के अनुरूप तैयार किया गया है. यह कोर्स स्टूडेंट्स को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में उन्नत तकनीकी ज्ञान, प्रैक्टिकल स्किल्स व इंडस्ट्री- रेडी बनने का अवसर प्रदान करेगा.