Airforce School Faridabad Jobs: फरीदाबाद में निकली स्पेशल एजुकेटर के पदों पर भर्ती, 29 मई तक भेजें आवेदन

0

जॉब डेस्क, Airforce School Faridabad Jobs | वायुसेना स्कूल फरीदाबाद द्वारा स्पेशल एजुकेटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक है वह ऑफलाइन माध्यम से अपना आवेदन भेज सकता है. यह भर्ती सविंदा आधार पर होगी. पुरुष व महिला दोनों वर्गों के उम्मीदवार अपने आवेदन भेज सकते हैं.

आगे आपको पदों से जुड़ी सारी जानकारी दी गई है इसलिए आपसे अनुरोध है की खबर को अंत तक पढ़े. पदों से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त करें तथा उसके बाद ही आवेदन भेजें.

Airforce School Faridabad Vacancy 2025
Organization  Air Force School Faridabad
Post Name Special Educator
Vacancies 01
Salary/ Pay Scale Rs: 21,500/-
Job Location Faridabad
Last Date to Apply 29 May 2025
Mode of Apply Offline
Category Airforce School Jobs
Official Website afschoolfaridabad.com
Official Notification Click Here
Application Form Click Here
Join Jobs Group Click Here

हरियाणा में निकली भर्तियों की जानकारी हेतु यहाँ से चेक करें – Haryana Jobs

आवेदन करने की शुरू तिथि : 13 मई 2025

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 29 मई 2025

आवेदक ग्रेजुएट व 50% अंकों सहित DEl.Ed./B.Ed धारक होने चाहिए.

किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.

न्यूनतम आयु : 21 वर्ष

अधिकतम आयु : 50 वर्ष

कुल पद: 01

  1. इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफ़लाइन आवेदन करने होंगे.
  2. सबसे पहले  दिए गए ऑनलाइन लिंक को खोलें. तथा अपना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें.
  3. फॉर्म में अपनी मूलभूत जानकारी भरें. तथा फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज लगाएं.
  4. भरे गए आवेदन फार्म को दिए गए पते 56 ASP, Air Force Station, Dabua Colony, N.I.T., Faridabad, Haryana, 121005 पर सभी दस्तावेजों सहित डाक के माध्यम से पहुंचा दें.
  5. उम्मीदवार अपना आवेदन ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं.
  6. ईमेल से आवेदन भेजने के लिए आपको अपने सभी दस्तावेजों का एक सिंगल पीडीएफ बनाना होगा.
  7. अब इस पीडीएफ को दी गई ईमेल आईडी [email protected] पर भेजना होगा.

उम्मीदवारों का चयन किस आधार पर होगा

1. शॉर्टलिस्टिंग

2. लिखित परीक्षा

3. टीचर एप्टीट्यूड टेस्ट

4. इंटरव्यू

5. डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन

नोट: अभ्यर्थियों/ उम्मीदवारों से विनम्र निवेदन है कि भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अधिकारिक विज्ञापन जरुर देखें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.