बीएचयू में विश्व फोटोग्राफी दिवस पर ‘व्यू फाइंडर’ पुस्तक का विमोचन
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के दृश्य कला संकाय में विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर आयोजित “मेरी पसंदीदा फोटोग्राफ” प्रदर्शनी के दौरान वरिष्ठ फोटो जनरलिस्ट जगदीश यादव की पुस्तक “व्यू फाइंडर – तमाशा मेरे आगे” का विमोचन किया गया। यह कार्यक्रम 20 अगस्त को अहिवासी कला विथिका में संकाय प्रमुख प्रो. उत्तमा दीक्षित के निर्देशन में संपन्न हुआ।
पुस्तक विमोचन समारोह में व्यावहारिक कला विभागाध्यक्ष मनीष अरोड़ा, डॉ. शांति स्वरूप सिन्हा, राधा कृष्ण गणेशन, मनीष खत्री, मनजीत गुप्ता, मनोज कर, अनिरुद्ध पांडे, कृष्णा सिंह, ज्ञानेंद्र कनौजिया और सृष्टि प्रजापति उपस्थित रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी बड़ी संख्या में शिरकत की।
वरिष्ठ फोटो जनरलिस्ट जगदीश यादव ने कार्यक्रम के दौरान अपने जीवन के अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा किए। उन्होंने फोटो जर्नलिज्म की बारीकियों से छात्रों को परिचित कराया और बताया कि किसी भी घटना को कैद करते समय फोटोग्राफर को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उनके अनुभवों से विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन हुआ और उन्हें पत्रकारिता के व्यावहारिक पक्ष की गहरी समझ मिली।
विगत दिनों 19 अगस्त से दृश्य कला संकाय में फोटो प्रदर्शनी की शुरुआत की गई है, जो 23 अगस्त तक प्रदर्शित होगी। इस प्रदर्शनी के क्रम में अनेक फोटोग्राफरों के संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे कला और फोटोग्राफी के विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त हो रहा है।
देखें तस्वीरें







