Rewa Fertilizer Shortage: रीवा में 48 घंटों से खाद की लाइन में लगे किसानों पर लाठीचार्ज, कालाबाजारी पर भड़के तो पीटा

0


हाइलाइट्स

  • रीवा में खाद की किल्लत
  • परेशान किसानों ने की नारेबाजी
  • पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Rewa Fertilizer Shortage: रीवा में खाद की कमी से परेशान किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। करहिया मंडी में किसान 48 घंटों से लाइन में लगे थे। उन्होंने खाद की कालाबाजारी को लेकर नारेबाजी की तो पुलिस ने लाठियां चलाकर भीड़ को तितर-बितर किया। कई किसान घायल हुए हैं। पुलिस का कहना है कि हालात काबू में करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया।

Rewa farmer lathicharge
किसानों पर लाठीचार्ज

48 घंटों से लाइन में लगे थे किसान

रीवा समेत आसपास के इलाकों के किसान खाद के लिए 24 से 48 घंटों से लाइन में लगे थे। मंगलवार शाम को जब काउंटर बंद कर दिया गया तो नाराज किसानों ने विरोध जताया। इसके बाद हालात बिगड़ गए।

Rewa farmer lathicharge Hindi newsRewa farmer lathicharge Hindi news
किसानों को खदेड़ती पुलिस

किसानों ने लगाया खाद की कालाबाजारी का आरोप

किसान हरीश प्रजापति का आरोप है कि कई जगहों पर खाद की कालाबाजारी की जा रही है। खाद या तो ज्यादा कीमत पर बेची जा रही है या फिर खास किसानों को दी जा रही है। बाकी के किसान खाली हाथ लौट रहे हैं। किसान नेता शिव सिंह ने बताया कि 48 घंटों तक लाइन लगाने के बाद भी खाद नहीं मिल रही, फसल प्रभावित हो रही है।

कई जगहों पर बुरे हालात

रीवा के गुढ़, जवां, त्योंथर, सेमरिया और मनगवां में भी खाद की किल्लत है। किसान बारिश-धूप की परवाह किए बिना लाइन में लगे हैं। किसान कई दिनों से संघर्ष कर रहे हैं। खाद नहीं मिलने से फसलें सूखने की कगार पर हैं।

पुलिस की निगरानी में बंटा खाद

रीवा में किसान एक बोरी यूरिया के लिए भूखा-प्यासा डटा है। खाद का रैक आने की खबर सुनकर किसान और महिलाएं लाइन लगाकर खड़े हो गए। प्रशासन को पुलिस फोर्स और कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगानी पड़ी। तब जाकर हालात कुछ काबू में आए।

ये खबर भी पढ़ें: इंदौर के MY अस्पताल में एक नवजात की मौत, चूहे ने कुतरे थे हाथ, 3 अधिकारियों पर एक्शन

नायब तहसीलदार ने ये कहा

नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला ने कहा कि मौजूदा समय में 80 टन खाद का स्टॉक है। खाद वितरण के लिए 3 काउंटर बनाए हैं। तीनों काउंटर से खाद दे रहे हैं। किसानों को रकबे के हिसाब से खाद बांटी जा रही है। किसानों को लग रहा है कि खाद की उपलब्धता खत्म हो जाएगी, इसलिए एक साथ ज्यादा संख्या में किसान खाद वितरण केंद्र में पहुंच रहे हैं।

MP Police Transfer List: मध्यप्रदेश में 25 एडिशनल SP और DSP के ट्रांसफर, जानें किसे कहां भेजा, देखें पूरी लिस्ट

MP Police Transfer List: मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है। MP पुलिस में 25 एडिशनल एसपी और DSP के ट्रांसफर किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

Leave A Reply

Your email address will not be published.