Rewa-Indore Flight: रीवा-इंदौर हवाई सेवा के किराए पर डिप्टी सीएम ने उठाया सवाल, IndiGo को लिखी चिट्ठी, बेसिक फेयर 5263 को बताया ज्यादा

0


Rewa-Indore Flight: रीवा-इंदौर-रीवा हवाई सेवा के प्रस्तावित किराए को लेकर मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने आपत्ति दर्ज कराई है। 22 दिसंबर से शुरू होने जा रही इस फ्लाइट के लिए तय किए गए किराए को उन्होंने आम यात्रियों और खासकर छात्रों के लिए महंगा और अव्यवहारिक बताया है। इस संबंध में डिप्टी सीएम ने विमानन कंपनी इंडिगो (IndiGo) को पत्र लिखकर किराए में संशोधन की मांग की है।

किराया कम करने के लिए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने इंडिगो को पत्र लिखा है।

बेसिक फेयर को बताया जरूरत से ज्यादा

राजेंद्र शुक्ला ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि रीवा-इंदौर सेक्टर का बेसिक फेयर 5263 रुपए रखा गया है, जो इस दूरी और क्षेत्रीय जरूरतों के हिसाब से ज्यादा है। उन्होंने यह भी लिखा कि रीवा से देश के अन्य बड़े शहरों के लिए फ्लाइट किराया लगभग 10 हजार रुपए तक पहुंच जाता है। ऐसे में यदि डायनामिक फेयर लागू हुआ, तो टिकट की कीमत और बढ़ेगी, जिससे मध्यम वर्ग और विद्यार्थी वर्ग के लिए हवाई यात्रा कठिन हो जाएगी।

mp depury cm (1)
इंदौर एयरपोर्ट।

ये भी पढ़ें- खंडवा में फिर घर वापसी: रिजवाना ने अपनाया सनातन धर्म, आराध्या बनकर अतुल के साथ लिए 7 फेरे, पहना मंगलसूत्र

प्रयागराज और बनारस के किराए से की तुलना

डिप्टी सीएम ने किराए की तुलना करते हुए कहा कि वर्तमान में रीवा के यात्री मुंबई या अन्य महानगरों की यात्रा के लिए प्रयागराज और बनारस एयरपोर्ट का उपयोग करते हैं। वहां से फ्लाइट का किराया आमतौर पर 5 हजार से 7 हजार रुपए के बीच रहता है। इसी आधार पर उन्होंने सुझाव दिया है कि रीवा-इंदौर फ्लाइट का किराया 3500 से 4000 रुपए के दायरे में रखा जाए, जबकि आगे की कनेक्टिंग फ्लाइट्स का किराया 7 से 7.5 हजार रुपए होना चाहिए।

mp depury cm (2)
रीवा एयरपोर्ट।

ये भी पढ़ें- khajuraho Food Poisoning Death: अस्पताल में जिंदगी की जंग हारा 18 साल का हार्दिक, मरने वालों की संख्या 4 हुई

महंगा किराया यात्रियों को नहीं करेगी आकर्षित

पत्र में राजेंद्र शुक्ला ने साफ कहा है कि यदि टिकट की कीमत ज्यादा रखी गई, तो यात्री इस हवाई सेवा की ओर आकर्षित नहीं होंगे। इससे नई फ्लाइट शुरू करने का मूल उद्देश्य ही प्रभावित होगा। उन्होंने इंडिगो के सेल्स डायरेक्टर से आग्रह किया है कि किराया संरचना पर दोबारा विचार किया जाए।

ये भी पढ़ें- MP Nursing Admission Process: M.Sc. नर्सिंग में एडमिशन मामला, HC ने MPNRC के वकील को 15 दिसंबर को कोर्ट में हाजिर होने के दिए निर्देश

डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि रीवा और आसपास के क्षेत्रों के लिए इंदौर से सीधी हवाई कनेक्टिविटी शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार के लिहाज से महत्वपूर्ण है। यदि किराया सुलभ होगा, तो यात्रियों की संख्या बढ़ेगी और एयरलाइन को भी दीर्घकालिक लाभ मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.