Raipur: पुलिस के शिकंजे में हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की पत्नी, फरार होने के बाद भी संपर्क में थी
Raipur: रायपुर के फरार हिस्ट्री शीटर तोमर ब्रदर्स के खिलाफ पुलिस ने गिरफ्तारी अभियान तेज कर दिया है. इस कड़ी में पुलिस ने रोहित तोमर की पत्नी भावना को हिरासत में लिया है.
Raipur: रायपुर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित सिंह तोमर के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली जैसे गंभीर मामलों में फरार इन दोनों भाइयों की तलाश जारी है. इसी बीच पुलिस ने अब रोहित तोमर की पत्नी भावना तोमर को हिरासत में लिया है. पुलिस को सबूत मिले हैं कि फरारी के दौरान भावना अपने पति के संपर्क में थी. इसी आधार पर एक सीनियर महिला पुलिस अधिकारी की निगरानी में उससे पूछताछ की जा रही है.
मिली दो नईं शिकायतें
पुलिस को इस मामले में दो और नई शिकायतें मिली हैं. शिकायतकर्ताओं ने बताया कि तोमर बंधुओं ने कर्ज देने के बाद उनसे जमीन के कागजात और कोरे चेक रखवा लिए थे. बाद में उनसे कई गुना ज्यादा रकम की मांग की गई और धमकी दी गई कि रकम नहीं देने पर उनकी प्रॉपर्टी पर कब्जा कर लिया जाएगा. पीड़ित अब सामने आ रहे हैं और पुलिस इन शिकायतों की जांच कर रही है. वहीं, दस्तावेज और तकनीकी सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं.
7 से ज्यादा FIR दर्ज
इससे पहले पुलिस ने दोनों आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था और अब कोर्ट से आदेश लेकर उनकी संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कोर्ट ने दोनों को 18 जुलाई तक हाजिर होने का आदेश दिया है. पुरानी बस्ती और तेलीबांधा थानों में अब तक सात से ज्यादा मामले दर्ज हैं और पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
जैगुआर जब्ती के बाद खुलासा
रायपुर पुलिस ने फरार तोमर बंधुओं की गाड़ी जैगुआर जब्ती के बाद खुलासा किया है. गाड़ी का असल मालिक भी मौके पर पहुंचा है. जब्त की गई जैगुआर कार भिलाई निवासी मनोज कुमार वर्मा की है. मनोज वर्मा ने तोमर बंधुओ से 5 साल पहले 3,00,000 उधार लिया था. इसके बदले में उसने अपनी गाड़ी गिरवी रखी थी. मनोज वर्मा उधार लेने के बाद 8 लाख रुपए चुका चुका था. इसके बावजूद तोमर ब्रदर्स उसकी कार वापस नहीं कर रहे थे.
44 दिन में 66 से ज्यादा मामले दर्ज
बता दें कि हिस्ट्रीशिटर वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित तोमर पिछले सवा माह से फरार चल रहे हैं. दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था. उन्हें 14 जुलाई को कोर्ट में उपस्थित होना था. उनके घर पर जाकर इसकी सूचना दी गई. उसके बाद भी दोनों भाई कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए. इसलिए कोर्ट ने दोनों को फरार घोषित किया है. दोनों भाईयों पर 44 दिनों में 66 से ज्यादा केस दर्ज किया गया है. इसमें सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग, मारपीट और आर्म्स एक्ट का मामला शामिल है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh पुलिस पर भड़कीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा, 9 मजदूरों की किडनैपिंग के लगाए आरोप, जानें पूरा मामला
अंडा बेचने वाले ने बनाया काला साम्राज्य
बता दें कि पुलिस ने तोमर परिवार से सभी कैश, गोल्ड सहित अन्य सभी सामानों का हिसाब मांगा है. साथ ही बिल दिखाने के लिए भी कहा है. तोमर ब्रदर्स कुछ सालों पहले तक एक छोटा सा ठेला लगाकर अंडा बेचा करते थे. वह ऑटो में सफर करते थे. साथ ही एक किराए के घर पर रहते थे, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. दोनों भाई आज के समय के करोड़ों के मालिक है. उनके पास रहने के लिए एक 5 हजार वर्गफीट में बना एक आलीशान बंगला है. घूमने के लिए बीएमडब्ल्यू, फॉर्च्यूनर और थार जैसी कई गाड़ियां हैं.