Sabarmati Jan Sadharan Express Derail: कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 2 जनरल कोच डिरेल 

0


हाइलाइट्स 

  • कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतरी
  • 2 जनरल कोच डिरेल
  • पनकी स्टेशन से भाऊपुर की ओर जा रही थी ट्रेन

Sabarmati Jan Sadharan Express Derail: उत्तर प्रदेश के कानपुर में साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है। साबरमती एक्सप्रेस पनकी स्टेशन से भाऊपुर की ओर जा रही थी। रेलवे के अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया है। ट्रेन 2 जनरल कोच डिरेल हुए हैं।  

रेलवे (NCR PRO) ने जानकारी देकर कहा है कि इस हादसे में साबरमती एक्सप्रेस के 2 जनरल डब्बे डीरेल हुए हैं। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं। रेलवे ने पीड़ित के परिजनों के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी कर दिया है। 

जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या (ट्रेन संख्या 15269) साबरमती एक्सप्रेस पनकी स्टेशन से भाऊपुर की ओर जा रही थी। घटना की जानकारी के लिए मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है यात्रियों के सुरक्षा का जायजा लिया है। इसके साथ ही ट्रेन को पटरी पर लाने का काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Subhmuhurat: अयोध्या के विद्वानों ने रक्षाबंधन को लेकर कहा-केवल इतने घंटे ही रहेगा शुभ मुर्हूत, तभी बांधे

समाजवादी पार्टी के एक नेता ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर ज़िले के रामनगर में एक ‘पीडीए पाठशाला’ (सामुदायिक विद्यालय) शुरू किया है। समाजवादी पार्टी नेता आलम गदा द्वारा शुरू किए गए । पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 



Leave A Reply

Your email address will not be published.