साबूदाना पराठा : सावन में व्रत के लिए है परफेक्ट डिश, स्वाद के साथ सेहत को भी भाएगा इसका साथ

0


सावन के व्रत रखते समय लोग शरीर में एनर्जी बनाए रखने के लिए फलाहार भी करते हैं। इसमें ज्यादातर हेल्दी ऑप्शन को जगह दी जाती हैं। अगर आप कुट्टू खाकर बोर हो चुके हैं तो ट्राई करें टेस्टी और हेल्दी साबुदाना पराठा रेसिपी। यह ना सिर्फ खाने में बेहद टेस्टी होती है बल्कि बनाने में भी बेहद आसान है। आप इस डिश को व्रत के अलावा बच्चों के स्कूल टिफिन में भी पैक करके दे सकते हैं। इसे दही, मूंगफली की चटनी या हरी चटनी के साथ गरमागरम सर्व करें। हालांकि ऐसा नहीं है कि इस चीज का मजा सिर्फ व्रत में ही लिया जा सकता है। आम दिनों में भी इसका लुत्फ उठाने से नहीं चूकें। सभी लोगों को इसका स्वाद जरूर पसंद आएगा।

sabudana paratha,sabudana paratha sawan,sabudana paratha energy,sabudana paratha fast,sabudana paratha vrat,sabudana paratha tasty,sabudana paratha healthy,sabudana paratha ingredients,sabudana paratha recipe
सामग्री 

1 कप भीगा हुआ साबूदाना
2 मीडियम साइज उबले हुए आलू
सेंधा नमक स्वादानुसार
2 बारीक कटी हुई हरी मिर्च
1 छोटा चम्मच कद्दूकस की गई अदरक
2 बड़ा चम्मच बारीक कटा हुआ हरा धनिया
1 छोटा चम्मच नींबू का रस
आधा छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
घी पराठा सेंकने के लिए
2 बड़े चम्मच राजगिरा आटा बाइंडिंग के लिए

साबूदाना पराठा : सावन में व्रत के लिए है परफेक्ट डिश, स्वाद के साथ सेहत को भी भाएगा इसका साथ #Recipe
विधि

सबसे पहले साबूदाना को अच्छी तरह धोकर रातभर पानी में भिगोकर रख दें। सुबह साबूदाना का अतिरिक्त पानी निकालकर उसे हल्का-सा मसल लें ताकि साबूदाना नरम होकर आसानी से गूंथ जाए।अब एक बाउल में भीगा हुआ साबुदाना, उबले हुए मैश आलू, सेंधा नमक, हरी मिर्च, अदरक, हरा धनिया, नींबू का रस, काली मिर्च पाउडर और राजगिरा का आटा अच्छी तरह मिला लें। इससे नरम आटा लगा लें। इसके बाद हाथ में थोड़ा सा घी लगाकर तैयार मिश्रण से लोई तोड़कर पॉलिथिन शीट पर धीरे-धीरे गोल पराठे के आकार में बेलें।इस बात का खास ख्याल रखें कि पराठा ज्यादा पतला ना बेलें वरना वो बेलते समय टूट सकता है। अब गरम तवे पर हल्का घी लगाकर पराठे को मीडियम आंच पर दोनों तरफ से सुनहरा और कुरकुरा होने तक सेंकें। साबूदाना पराठा बनकर तैयार है।








Leave A Reply

Your email address will not be published.