Saharanpur Murder: बहू को फंसाना था इसलिए दादी ने रेत दिया पोती का गला, बुआ खड़ी होकर देखती रही, सहारनपुर में मासूम की हत्या ने पूरे गांव को हिला दिया

0


हाइलाइट्स

  • दादी-दादा ने 5 माह की पोती की ब्लेड से की हत्या
  • बहू को फंसाने के लिए रची गई थी साजिश
  • पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

Saharanpur Murder: सहारनपुर के कुतुबपुर कुसैनी गांव में एक हैवानियत भरा मामला सामने आया है। जहां 50 साल की दादी ने अपनी 5 माह की मासूम पोती की हत्या कर दी। इसके पीछे का मकसद था बहू को जेल भिजवाना। दादा ने ब्लेड देकर दादी को हत्या के लिए उकसाया, जबकि 17 साल की बुआ खड़ी-खड़ी यह सब देखती रही।

क्या हुआ था?

28 मई की रात, 5 माह की इशिका अपनी मां शिवानी के बगल में सो रही थी। रात में दादी सरिता, दादा धर्मेंद्र और बुआ अंशिका ने साजिश रचकर बच्ची की हत्या कर दी। दादा ने ब्लेड देते हुए कहा, “ले काट दे इसकी गर्दन!” दादी ने पहले बच्ची का मुंह दबाया और फिर ब्लेड से उसका गला रेत दिया।

सुबह 5 बजे जब मां शिवानी की नींद खुली, तो उसने बिस्तर पर खून देखा और चीख पड़ी। परिवार वाले हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम में पता चला कि ब्लेड से गला काटकर हत्या की गई थी।

पुलिस ने कैसे पकड़ा पक्का सबूत?

पुलिस को शक हुआ क्योंकि घर में एक खतरनाक कुत्ता था, जिसकी वजह से बाहरी व्यक्ति का अंदर आना मुश्किल था। पुलिस ने परिवार के सभी 14 सदस्यों से अलग-अलग पूछताछ की। दादी सरिता ने पुलिस के सामने नाटकीय अंदाज में रोते हुए बहू शिवानी पर आरोप लगाया, “मेरी बहू ने मेरी पोती को मार डाला!”

हालांकि, पुलिस को उसके बयान में गड़बड़ी नजर आई। जब दादा धर्मेंद्र और बुआ अंशिका से पूछताछ की गई, तो तीनों का किस्सा मेल नहीं खा रहा था। सख्त पूछताछ के बाद तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

दादी का कबूलनामा: “बहू को जेल भेजने के लिए किया”

दादी सरिता ने पुलिस को बताया, “बहू शिवानी रोज झगड़ा करती थी। हमने सोचा कि अगर पोती की हत्या कर दें, तो बहू जेल चली जाएगी।” उसने बताया कि रात 4 बजे जब सब सो गए, तो उसने दादा और बुआ को उठाया। दादा ने ब्लेड दिया और दादी ने बच्ची का मुंह दबाकर गला रेत दिया।

तीनों आरोपी गिरफ्तार

मां शिवानी ने सास-ससुर और ननद के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने दादा धर्मेंद्र, दादी सरिता और बुआ अंशिका को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।

PM Modi Kanpur Visit Metro Inauguration 30 may update zxc

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को कानपुर मेट्रो के अंडरग्राउंड सेक्शन का उद्घाटन करेंगे। इस नए सेक्शन में पाँच भूमिगत स्टेशन शामिल हैं—चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.