Samastipur News : समस्तीपुर में दर्दनाक हादसा ! मोहनपुर में करंट लगने से दुकानदार की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Samastipur News : समस्तीपुर में गुरुवार की सुबह बिजली का करंट लगने से एक दुकानदार की मौत हो गयी। इससे परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक दुकानदार की पहचान मुफस्सिल थाना केशर के मोहनपुर के रहने वाले विक्रम कुमार (22) के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के मोहनपुर रोड में आज सुबह दुकान खोलने पहुंचे थे, तभी यह हादसा हो गया। मृतक के चाचा चुलाई महतो ने बताया कि उनके भतीजा विक्रम कुमार की मोहनपुर रोड में हार्डवेयर की दुकान है। प्रतिदिन की तरह वह घर से पूजा पाठ करने के बाद करीब 9 बजे दुकान खोलने के लिए गया था। जहां दुकान का शटर खोलकर जैसे ही वह अंदर प्रवेश किया वह बिजली की चपेट में आ गया। जिससे गंभीर रूप से झुलस गया। इस हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। इसकी जानकारी होते ही घर में चीख-पुकार मच गई।
बताया गया है कि उसके दुकान में कल ही बिजली मिस्त्री ने नई वायरिंग की थी। संभावना जताई जा रही है कि कहीं से ओपन तार लीक होने की वजह से पूरे दुकान में करंट आ गया था। जिसके कारण वह दुकान खोलते ही यह करंट की चपेट में आ गया।
जानकारी के अनुसार विक्रम दो भाइयों में छोटा था। दो साल पहले ही इसने हार्डवेयर की दुकान खोली थी। वह बहुत ही मिलनसार था। इसके व्यवहार से भी आसपास के दुकानदार काफी प्रभावित रहते थे।
वहीँ इस मामले में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया था। करंट लगने से युवक की मौत हुई है। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया गया है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।