आतंकियों पर रात में…? संजय झा ने खोले ‘Operation Sindoor’ के राज, कहा-यह मुलाकात कुछ अलग और खास थी! देखें VIDEO

0

Operation Sindoor | Sanjay Jha in Singapore | Korean Bihari Charlie | Anti-Terror Mission India | आतंकियों पर रात में क्यों बरसी भारत की विनाश लीला? संजय झा ने खोले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के राज।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ में रात का समय क्यों चुना गया? संजय झा ने सिंगापुर में किया खुलासा

संजय झा की ‘कोरियाई बिहारी’ चार्ली से मुलाकात वायरल! बोले – यह कोई आम मीटिंग नहीं थी। ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय एकता! BJP से CPI(M) तक सभी पहुंचे सिंगापुर, बोले – आतंक के खिलाफ एकजुट भारत मतलब देश पहले।

ऑपरेशन सिंदूर में रात क्यों चुनी गई?

सिंगापुर –जदयू नेता संजय झा ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा एक बड़ा राज उजागर किया है। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन को रात के समय इसलिए अंजाम दिया गया ताकि सामान्य नागरिकों की जान को कोई खतरा न हो और कार्रवाई बेहद सटीक तरीके से की जा सके।

संजय झा ने बताया कि ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य आतंकवादियों के ठिकानों को खत्म करना था। रात का समय इसलिए चुना गया ताकि कोई आम नागरिक हताहत न हो, यह ऑपरेशन भारत की दृढ़ आतंकरोधी नीति का प्रतीक है।

सिंगापुर में प्रवासी भारतीयों से की खास बातचीत

जानकारी के अनुसार, संजय झा की अगुवाई में सिंगापुर पहुंचे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रवासी भारतीयों से की बातचीत। भाजपा, तृणमूल, सीपीआई(एम) सहित कई दलों के सांसद शामिल थे। बातचीत में उठे मुद्दे: आतंकवाद, प्रवासी सहयोग, और वैश्विक कूटनीति शामिल था।

भारत आतंकवाद के खिलाफ पूरी तरह प्रतिबद्ध – संजय झा

पाकिस्तान की नीति की कड़ी आलोचना करते हुए संजय झा ने कहा कि

“भारत अब केवल जवाब नहीं देता, पहले हमला करता है।

उन्होंने सिंगापुर को भारत की रणनीतिक साझेदारी में अहम बताया। आतंकवाद के विरुद्ध वैश्विक सहयोग की ज़रूरत पर बल दिया।

‘कोरियाई बिहारी’ चार्ली से खास मुलाकात

सियोल में यूट्यूबर Yechan C. Lee उर्फ Charlie से मुलाकात की। संजय झा ने X (Twitter) पर लिखा –

यह मुलाकात कुछ अलग और खास थी!

चार्ली बचपन में पटना में रहे और ठेठ बिहारी अंदाज के लिए लोकप्रिय हैं। सोशल मीडिया पर चार्ली को लोग ‘Korean Bihari’ के नाम से जानते हैं।

DeshajTimes की नज़र से: एक मुलाकात, दो संदेश

संजय झा की विदेश यात्रा ने भारत की आतंकवाद विरोधी नीति और प्रवासी भारतीयों के जुड़ाव – दोनों को मजबूती दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.