“जीत के लिए नहीं खेले जडेजा”, लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार पर भड़के संजय मांजरेकर

0


मांजरेकर ने कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया जीत के लिए नहीं, बल्कि मैच ड्रॉ कराने के लिए खेल रही थी. उन्होंने रवींद्र जडेजा और नीतीश रेड्डी की धीमी बल्लेबाजी पर भी सवाल उठाए हैं.

रवीन्द्र जड़ेजा और संजय मांजरेकर

IND vs ENG: लॉर्ड्स में खेले गए एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम को करीबी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है. इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. भारत की इस हार पर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. मांजरेकर ने कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया जीत के लिए नहीं, बल्कि मैच ड्रॉ कराने के लिए खेल रही थी. उन्होंने रवींद्र जडेजा और नीतीश रेड्डी की धीमी बल्लेबाजी पर भी सवाल उठाए हैं.

जडेजा ने नहीं लिया रिस्क

ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा, “चौथे दिन में जो तीन बड़े विकेट गिरे, वहां से इंग्लैंड 70 फीसदी मैच जीतने का हकदार बन गया था. पारी की शुरुआत में तीन विकेट नहीं गिरते तो भारत के पक्ष में मैच होता. आखिरी दिन जडेजा ने बहुत अच्छी पारी खेली. चेज़ करते हुए वो काफी देर तक खेले लेकिन उन्होंने बीच में रिस्क नहीं लिया. नीतीश रेड्डी और जडेजा काफी देर तक क्रीज पर टिके हुए थे लेकिन उन्होंने बीच में बड़े शॉट खेलने की कोशिश नहीं की. जैसा कि बेन स्टोक्स करते हैं.”

मांजरेकर ने इसी दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की भी जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा, “जोफ्रा आर्चर को लेकर मुझे कभी-कभी लगता है कि वो काफी ओवररेटेड गेंदबाज हैं लेकिन उन्होंने पंत को कमाल गेंद फेंकी. राहुल को स्टोक्स ने आउट किया. ये दोनों बल्लेबाज डिफेंस करते हुए आउट हुए. इसके साथ कप्तान स्टोक्स ने भी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया.”

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: जाडेजा की दिलेरी भी नहीं आई काम, 22 रनों से लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार, सीरीज में 2-1 से आगे इंग्लैंड

भारत को 22 रन से मिली हार

लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को 22 रन से हार झेलनी पड़ी है. इंग्लैंड ने भारत को 193 रन का टारगेट दिया था. जिसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई. टीम के टॉप ऑर्डर ने सबसे ज्यादा निराश किया. जडेजा ने 61 रन की पारी खेली और पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ टीम की उम्मीदों को बनाए रखा. लेकिन अंत में सिराज आउट हो गए. जिससे इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.