‘धर्मनिरपेक्षता ने मुसलमानों को नुकसान पहुंचाया’, IAS नियाज खान बोले- वोट के लिए सत्ता रिश्तेदारों को सौंप दी

0


MP News: उन्होंने लिखा कि मैं ऐसे ब्राह्मण युवाओं की कल्पना करता हूं जो नफरत नहीं ज्ञान फैलाएं. मुंह से उनके अमृत बरसे. उनका चरित्र मेरे किताब ‘BRAHMIN THE GREAT’ के नायक जूनियर कौटिल्य की तरह हो. उन्होंने आगो लिखा कि हर ब्राह्मण समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाएं. मांस-मदिरा से दूर रहें

नियाज खान, IAS अधिकारी (क्रेडिट- सोशल मीडिया)

MP News: IAS नियाज खान अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. अब उन्होंने राजनेताओं को लेकर कड़ा बयान दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि धर्मनिरपेक्षता शब्द ने मुसलमानों को बहुत नुकसान पहुंचाया है.

राजनेताओं पर तंज कसते हुए नियाज खान ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि छद्म धर्मनिरपेक्ष नेताओं ने मुसलमानों से वोट तो लिए, लेकिन सत्ता अपने रिश्तेदारों को दे दी. मुसलमानों को तबला पीटकर उनका स्वागत करने के लिए छोड़ दिया गया है. इसलिए अब समय आ गया है कि ऐसे नेताओं और पार्टियों को वोट देने से पहले गंभीरता से सोचा जाए.

एक दिन पहले ब्राह्मणों को लेकर किया था ट्वीट

ब्राह्मणों को लेकर IAS नियाज खान ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर रविवार यानी 13 जुलाई को एक पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं ऐसे ब्राह्मण युवाओं की कल्पना करता हूं जो नफरत नहीं ज्ञान फैलाएं. मुंह से उनके अमृत बरसे. उनका चरित्र मेरे किताब ‘BRAHMIN THE GREAT’ के नायक जूनियर कौटिल्य की तरह हो. उन्होंने आगो लिखा कि हर ब्राह्मण समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाएं. मांस-मदिरा से दूर रहें. वेद उनकी ताकत बने. यह सब संभव है, कृपया करें.

अपनी किताब की वजह से चर्चा में रहे

IAS नियाज खान ने ‘ब्राह्मण द ग्रेट’ और ‘ब्राह्मण द ग्रेट पार्ट-2’ लिखी है. ब्राह्मण द ग्रेट पार्ट-2 में सनातन धर्म और ब्राह्मणों की सर्वोच्च सत्ता की बात कही गई है . नियाज खान ने इस किताब में लिखा है कि बॉलीवुड सनातन का दुश्मन है. इसे बंद कर ब्राह्मणों से कलाकारों का शुद्धिकरण कराया जाना चाहिए. प्रेम और मोहब्बत को अपराध घोषित किया जाएगा, क्योंकि समाज में दुराचार फैलता है.

ये भी पढ़ें: लीला साहू पर बयान को लेकर BJP सांसद राजेश मिश्रा का यूटर्न, बोले- विंध्य में बातचीत अलग तरीके से की जाती है, कांग्रेस अपना काम देखे

साल 2015 में IAS बने

मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं IAS नियाज खान. मध्य प्रदेश राज्य सेवा (MPPSC) के प्रशासनिक अधिकारी रह चुके हैं. साल 2015 में प्रमोट होकर IAS बने. नियाज खान अब तक 10 उपन्यास लिख चुके हैं. उनका 10वां उपन्यास ब्राह्मण द ग्रेट पार्ट-2 था. उनके एक उपन्प्यास पर वेब सीरीज बन चुकी है. नियाज खान अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. फिलहाल वे मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग में पदस्थ हैं.



Leave A Reply

Your email address will not be published.