सावन में सांप दिखना अशुभ नहीं, बल्कि…! जानिए क्यों माना जाता है ये भोलेनाथ का विशेष संदेश
सावन में सांप दिखने पर घबराएं नहीं, बल्कि भक्ति और विश्वास के साथ शिव का नाम लें: ॐ नमः शिवाय मंत्र का जप करें.
सावन में सर्प देखने का क्या मतलब होता है?
Sawan 2025: सावन का पावन महीना चल रहा है. हिंदू धर्म में इस महीने का विशेष आध्यात्मिक और धार्मिक महत्व है.सावन को भगवान शिव से जुड़ा माना जाता है. इस महीने शिवजी की उपासना का विशेष महत्व होता है. इसमें शिव भक्त व्रत, पूजा, रुद्राभिषेक और शिवलिंग पर जल अर्पित कर भोलेनाथ को प्रसन्न करते हैं.
जिस प्रकार सावन का महीना भगवान शिव से संबंधित है उसी प्रकार सांप का संबंध भी शिवजी से है. नाग को भगवान शिव के गले का आभूषण माना जाता है. वैसे तो सांप एक जीव है लेकिन हिंदू धर्म में प्राचीन काल से सांप की पूजा की जाती रही है. जब भी लोग सांप को अपने आसपास देखते हैं, तो डर जाते हैं.
ज्योतिष के अनुसार सांप का दिखना जरूरी संकेत भी देते हैं जिसे समझने की जरूरत होती है. खासतौर पर सावन में सांप के दिखने का विशेष मतलब होता है.
आइए जानते हैं ज्योतिष के मुताबिक सावन में सांप का दिखाई देने का क्या मतलब है …. यह क्या संकेत देता हैं…?
सावन में सांप दिखना क्या संकेत देता है?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सावन में यदि आपको कहीं सांप दिख जाए तो इसे शुभ संकेत माना जाता है. दरअसल, पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, नाग भगवान शिव को अत्यंत प्रिय हैं, यही कारण है कि उन्होंने नाग को अपने गले में स्थान दिया है.ऐसे में इस महीने सांप का दिखना इस बात का संकेत होता है कि भगवान शिव आपकी पूजा से प्रसन्न हैं और जल्द ही आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होने वाली हैं.
यदि सावन में कहीं सांप दिखाई दे जाए तो घबराने की बजाय तुरंत भगवान शिव का ध्यान करें और अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करें.
शिवलिंग पर लिपटा हुआ सांप दिखना
सावन के महीने में यदि आपको शिवलिंग में लिपटा हुआ सांप दिखाई दे, तो इसे बहुत शुभ संकेत माना जाता है. इसका मतलब है भगवान शिव की विशेष कृपा आप पर बनी हुई है.
सफेद सांप दिखना… दुर्लभ और अत्यंत शुभ संकेत
सफेद सांप बहुत ही दुर्लभ होते हैं और यदि किसी को सावन महीने में सफेद सांप दिखाई देता है, तो इसे बहुत शुभ माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार, यह संकेत है कि भोलेनाथ आपसे अत्यधिक प्रसन्न हैं और आप उनके प्रिय भक्तों में से एक हैं.साथ ही यह संकेत देता है कि आपके जीवन में कोई बड़ा सकारात्मक परिवर्तन होने वाला है.
सांप दिखने पर क्या करें?
सावन में सांप दिखने पर घबराएं नहीं, बल्कि भक्ति और विश्वास के साथ शिव का नाम लें: ॐ नमः शिवाय मंत्र का जप करें. मन में अपनी मनोकामना रख कर भगवान शिव से प्रार्थना करें. इस संकेत को ईश्वर का सकारात्मक संदेश मानकर सकारात्मक ऊर्जा को महसूस करें .