एक्सीडेंट देख केंद्रीय कृषि मंत्री ने रोका काफिला, शिवराज सिंह ने अपने कारकेड वाहन से घायल को पहुंचाया अस्पताल
MP News: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में रोड एक्सीडेंट देख अपना काफिला रुकवाकर घायल को अस्पताल पहुंचाया.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
MP News: एक बार फिर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की संवेदनशीलता देखने को मिली है. भोपाल के चेतक ब्रिज से गुजरते वक्त उनकी नजर वहां हुए एक रोड एक्सीडेंट में घायल हुए युवक पर पड़ी. युवक को देख केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना काफिला रुकवाया. इसके बाद हादसे में घायल युवक को अपने कारकेड के वाहन से अस्पताल पहुंचाया . साथ में अपने अधिकारी को भेजकर इलाज के समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित चेतक ब्रिज पर हादसे में घायल हुए युवक को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अवधपुरी भोपाल में आयोजित जैन समाज के कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे. इस दौरान चेतक ब्रिज पर भीड़ इकट्ठा देख शिवराज ने अपना काफिला रुकवाया और घायल युवक को अपनी गाड़ी से इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
मध्य प्रदेश | भोपाल में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने काफिला रुकवाकर घायल को भेजा अस्पताल#MadhyaPradesh #Bhopal #ShivrajSinghChouhan #ViralVideo pic.twitter.com/VDLq1WbUtJ
— Vistaar News (@VistaarNews) July 13, 2025
अधिकारी ने दिए निर्देश
साथ ही मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक अधिकारी को भी साथ जाने के निर्देश दिए. साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल नजदीक के अस्पताल के डॉक्टर से फोन पर बात की और घायल युवक का जल्द से जल्द इलाज करने के निर्देश दिए.
फोन पर डॉक्टर से की बात
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने न सिर्फ घायल को अस्पताल पहुंचाया, बल्कि नजदीक के अस्पताल के डॉक्टर से फोन पर बात भी की. उन्होंने डॉक्टर से घायल युवक का जल्द से जल्द इलाज करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- पत्नी की हत्या कर जमीन में दफनाया, ऊपर जमा किया कचरा… 9 महीने बाद गिरफ्तार हुआ ‘कातिल’ पति
बता दें कि इसके पहले भी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान कई बार सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था कर चुके हैं. शिवराज सिंह चौहान की इस मदद के लिए घायल युवक के परिजनों ने आभार जताया है.