एनएच 727 पार करते भालू को देख राहगीरों में दिखा भय और रोमांच का समन्वय

0

 

विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट 

धोबहा और नौरंगिया के बीच सड़क पर करता दिखा भालू, राहगीरों ने वीडियो बना किया वायरल।

बेतिया/वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर बगहा मुख्य पथ के नौरंगिया और धोबहा के बीच एनएच 727 वाल्मीकिनगर बगहा मुख्य पथ पर उस समय राहगीरों की सांसे अटक गई,जब भालू मुख्य पथ के बीच लगभग 5 मिनट तक चहलकदमी करता रहा। इस दृश्य को देख पैदल जाने वाले राहगीरों में भय और वाहन से जाने वाले राहगीरों में रोमांच देखा गया। बगहा से बाइक पर सवार हो आ रहे अरूण कुमार ने बताया कि भालू मुख्य पथ पर उछल कूद कर रहा था। कुछ देर रूकने के बाद वह फिर से जंगल की तरफ अपना रूख कर लिया।उसके बाद आवागमन शुरू हो पाया। पैदल जाने वाले राहगीर उल्टे पांव भाग खड़े हुए। इस बाबत नौरंगिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष चंद्रशेखर मुखिया ने बताया कि भालू जंगल से होते हुए नौरंगिया गांव में घुसकर फिर बाहर निकल गया। गांव में घुसने के बाद ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। लेकिन गनीमत यही रही कि वह कहीं रुका नहीं सीधे सरेह की तरफ भाग खड़ा हुआ।

वीटीआर में भालू, तेंदुआ और बाघों की संख्या में इजाफा

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व की जंगल में इस साल वन्यजीवों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। बाघों की संख्या में भी वृद्धि हुई है लेकिन विभाग द्वारा संख्या कितनी है इसको सार्वजनिक नहीं किया गया है। वहीं तेंदुआ और भालू की संख्या में भी अप्रत्याशित वृद्धि हुई है जो वन एवं वन संपदा के लिए शुभ संकेत है। वन्यजीवों के बढ़ती संख्या के कारण पर्यटन बढ़ावा में भी काफी मदद मिल रहा है।

बोले रेंजर

सोमवार की दोपहर वाल्मीकि नगर बगहा मुख्य पथ पर देखे गए भालू के बाबत रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि, जंगल में वन्य जीव ही रहते हैं। कभी कभार वे जंगल से बाहर निकलते हैं। उनके साथ किसी प्रकार का छेड़छाड़ नहीं करें। अगर वन्य जीव दिखाई पड़े तो इसकी सूचना विभाग कोअवश्य दें। विभाग अपने तरीके से जानवरों को वन क्षेत्र में भेजने का काम करेगा। वन्य जीव असहज महसूस करने पर ही जंगल से बाहर निकलते हैं। उनके अधिवास क्षेत्र में किसी प्रकार की गतिविधि दंडनीय है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.