हिसार के 2 पहलवानों का भारतीय कुश्ती टीम में चयन, 17 अगस्त से विश्व चैंपियनशिप में दिखाएंगे दमखम
हिसार | खेल मैदान में हरियाणा की युवा पीढ़ी अपनी मेहनत और सच्ची लगन की बदौलत निरंतर नए आयाम स्थापित कर रही है. इसी कड़ी में हिसार जिले के गांव मिर्चपुर की शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल कुश्ती एवं कबड्डी एकेडमी में प्रशिक्षण हासिल कर रहे दो पहलवानों ने इंटरनेशनल लेवल पर अपनी छाप छोड़ी है. लखनऊ में आयोजित हुए इंडियन कुश्ती टीम के चयन ट्रायल में शानदार खेल का मुआयना पेश करते हुए विशाल कालीरमण और विक्की हुड्डा ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
बुल्गारिया में होगी कुश्ती चैंपियनशिप
शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल कुश्ती एवं कबड्डी एकेडमी के कोच अजय सिंह ने बताया कि वरिष्ठ वर्ग की कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन 13- 21 सितंबर तक क्रोएशिया और कनिष्ठ वर्ग की कुश्ती चैंपियनशिप 17- 23 अगस्त तक बुल्गारिया में आयोजित होगी. इन प्रतियोगिताओं के लिए लखनऊ में आयोजित हुई ट्रायल में हमारी एकेडमी से 6 पहलवानों ने हिस्सा लिया था.
उन्होंने बताया कि 97 किलोग्राम भारवर्ग ट्रायल में फ्री स्टाइल कुश्ती में पहलवान विक्की हुड्डा ने पहला स्थान हासिल किया है. उनकी इसी परफार्मेंस के आधार पर उन्हें वरिष्ठ वर्ग की इंडियन कुश्ती टीम में शामिल किया गया है. विशाल कालीरमण ने दूसरा स्थान हासिल किया है और उन्हें कनिष्ठ वर्ग में जगह दी गई है.
देश के लिए पदक जीतने की उम्मीद
दोनों खिलाड़ियों के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कोच अजय ढांडा ने बताया कि यह उनकी मेहनत, सच्ची लगन और अनुशासन का परिणाम है. भगत सिंह एकेडमी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देकर उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर पहुंचाना है, ताकि विश्व पटल पर ये खिलाड़ी पदक जीतकर हरियाणा और हिंदुस्तान का नाम रोशन कर सकें. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि दोनों खिलाड़ी देश के लिए मेडल जीतकर लौटेंगे.