शारदीय नवरात्रि 2025 : माँ ब्रह्मचारिणी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

0


वाराणसी। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन काशी की पावन धरती माँ ब्रह्मचारिणी की भक्ति में पूरी तरह डूब चुकी है। गंगा के किनारे बालाजी घाट पर स्थित माँ ब्रह्मचारिणी का प्राचीन मंदिर आज श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा। सैकड़ों वर्षों पुराना यह मंदिर आज भी आस्था का जीवंत प्रतीक बना हुआ है। नवरात्र के इस विशेष अवसर पर लाखों की संख्या में भक्त माँ के दर्शन और पूजन के लिए पहुंच रहे हैं।

 शारदीय नवरात्र का दूसरा दिन – काशी में माँ ब्रह्मचारिणी की भक्ति का उमड़ा सैलाब

धार्मिक मान्यता है कि माँ ब्रह्मचारिणी ब्रह्मा जी की पुत्री हैं। ‘ब्रह्म’ का अर्थ है तपस्या और ‘चारिणी’ का अर्थ है आचरण करने वाली। माँ का यह रूप तप, साधना और त्याग का प्रतीक माना जाता है। कहा जाता है कि जो भक्त पूरे श्रद्धा भाव से माँ की आराधना करता है, उसे संतान सुख की प्राप्ति होती है, धन-धान्य की कमी नहीं रहती और जीवन में यश-कीर्ति की वृद्धि होती है।

आज सुबह से ही बालाजी घाट स्थित मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। न केवल वाराणसी, बल्कि आसपास के जिलों और दूर-दराज के इलाकों से आए श्रद्धालु माँ के चरणों में शीश नवाने पहुंचे। मंदिर परिसर में मंत्रोच्चार और भक्ति गीतों की गूंज से वातावरण दिव्य बना हुआ है। कई श्रद्धालु व्रत रखकर माँ की पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

 शारदीय नवरात्र का दूसरा दिन – काशी में माँ ब्रह्मचारिणी की भक्ति का उमड़ा सैलाब

माँ ब्रह्मचारिणी का मंदिर सैकड़ों वर्षों से आस्था का केंद्र रहा है। नवरात्र के अवसर पर मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया है। भजन-कीर्तन और हवन की सुगंध से वातावरण भक्तिमय हो उठा। दर्शन के लिए आए एक भक्त ने बताया, “मैं हर साल नवरात्र के दूसरे दिन माँ के दर्शन के लिए आता हूँ। माँ की कृपा से मेरे परिवार को सुख-समृद्धि मिली है।” वहीं एक अन्य श्रद्धालु ने कहा, “माँ ब्रह्मचारिणी की कृपा से हमें संतान सुख प्राप्त हुआ। माँ हर मनोकामना पूरी करती हैं।”

शारदीय नवरात्र में माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा होती है। दूसरा दिन माँ ब्रह्मचारिणी की आराधना को समर्पित है। माना जाता है कि इस दिन व्रत रखकर श्रद्धापूर्वक माँ की पूजा करने से जीवन की हर बाधा दूर होती है और सुख, शांति व समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

 शारदीय नवरात्र का दूसरा दिन – काशी में माँ ब्रह्मचारिणी की भक्ति का उमड़ा सैलाब

काशी में आज माँ ब्रह्मचारिणी की भक्ति का जो उत्साह और आस्था देखने को मिली, उसने पूरे वातावरण को देवीमय कर दिया। भक्तों के जयकारों से गंगा तट गूंज उठा और श्रद्धा का यह अद्भुत संगम हर किसी को भक्ति रस में डुबो गया।








Leave A Reply

Your email address will not be published.