काशी में शारदीय नवरात्र की शुरुआत, मां शैलपुत्री के जयकारों से गूंजी नगरी
नवरात्र के प्रथम दिन श्रद्धालु बड़ी संख्या में अलईपुरा स्थित माता शैलपुत्री मंदिर पहुंचे। भोर से ही दर्शन-पूजन का क्रम शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने नारियल, फूल-मालाएं और चुनरी अर्पित कर माता की आराधना की। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर “जय माता दी” के जयकारों से गूंज उठा।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि—
“मां शैलपुत्री महान उत्साह और शक्ति प्रदान करने वाली देवी हैं। उनकी पूजा से भय का नाश होता है, यश-कीर्ति, धन और विद्या की प्राप्ति होती है। इतना ही नहीं, उनकी आराधना से मोक्ष की प्राप्ति भी संभव है।”
श्रद्धालुओं का कहना था कि नवरात्र का पहला दिन मां शैलपुत्री को समर्पित होता है और मां के दर्शन से ही शक्ति साधना की यात्रा पूर्णता की ओर बढ़ती है।
काशी में नवरात्र का शुभारंभ इस आस्था और उत्साह के साथ हुआ कि आने वाले नौ दिनों तक नगरी मां दुर्गा के विविध स्वरूपों की आराधना में रमी रहेगी।
देखें तस्वीरें





