राजा रघुवंशी की हत्या में चौंकाने वाला मोड़! पत्नी सोनम और नौकर राज ने मिलकर रचा मर्डर प्लान

0

Raja Raghuvanshi : इंदौर के कपल राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) और सोनम रघुवंशी के केस में आए दिन कई खुलासे हो रहे है। राजा रघुवंशी की हत्या के बाद एक अन्य खुलासा हुआ है कि उसकी हत्या उसकी पत्नी सोनम ने की थी। इतना ही नहीं अब सोनम के खिलाफ एक और खुलासा हुआ है। जहां सोनम के अफेयर बताया जा रहा है।

सोनम का था कंपनी में नौकर के साथ अफेयर

पुलिस ने मामले की जांच की तो चौंकाने वाला सच सामने आया कि सोनम रघुवंशी का उसके पिता की कम्पनी में नौकर रहे राज कुशवाह नाम के लड़के के साथ अफेयर था। सोनम और राज के बीच प्रेम संबंध थे और इतना ही नहीं दोनों ने मिलकर ही राजा (Raja Raghuvanshi) की मौत की वारदात को रचा था।

बता दें सोनम के पिता के माइका की कंपनी है। बताया जा रहा है कि सोनम पढ़ाई के बाद अपने पिता की माइका कंपनी में काम करती थी।

सोनम का राज कुशवाह नामक लड़के से था संबंध

सोनम पिता की माइका कंपनी में ही एचआर हेड थी। वहीं राज कुशवाह यहां मैनेजर के पद पर काम करता था। यहीं दोनों की मुलाकात हुई थी। बाद में यह पूरा मामला प्यार में बदल गया। पहले दोनों एक ही कॉलोनी में रहते थे। लेकिन बाद में राज ने जगह बदल ली थी। लेकिन इसके बाद भी दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था।

खबरों के मुताबिक सोनम और राज ही राजा (Raja Raghuvanshi) की हत्या के पीछे मुख्य आरोपी है। राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर अभी और भी कई खुलासे होने है।

सोनम-राज समेत अन्य आरोप पुलिस हिरासत में

Raja Raghvanshi

सूत्रों के मुताबिक राज कुशवाह और उसका एक साथी विक्की ठाकुर फिलहाल इंदौर पुलिस की हिरासत में हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। जबकि तीसरे आरोपी आनंद को शिलांग पुलिस ने मध्य प्रदेश के सागर से हिरासत में लिया है और अपने साथ मेघालय ले गई है।

तीनों आरोपियों की भूमिका और आपसी साजिश की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस लगातार कॉल रिकॉर्ड, लोकेशन और दूसरे तकनीकी सबूतों की मदद ले रही है। पुलिस के मुताबिक राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi) में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं, क्योंकि साजिश में और लोगों के शामिल होने की आशंका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.